6 दिन की लगातार गिरावट के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर लगा ब्रेक, जल्द मिलेगी राहत
दिल्ली में पेट्रोल के दाम 71.23 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 65.56 रुपये लीटर के स्तर पर ही टिके रहे.
पेट्रोल-डीजल के दामों में आज बुधवार को कोई बदलाव नहीं किया गया है.
पेट्रोल-डीजल के दामों में आज बुधवार को कोई बदलाव नहीं किया गया है.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की गिरती कीमतों का फायदा भारत के आम आदमी को सीधेतौर पर मिल रहा है. हालांकि पिछले छह दिनों से लगातार कम हो रहे पेट्रोल-डीजल के दामों में आज बुधवार को कोई बदलाव नहीं किया गया है. पिछले एक हफ्ते में पेट्रोल की कीमतों में 42 पैसे की गिरावट आई है.
बुधवार को दिल्ली में पेट्रोल के दाम 71.23 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 65.56 रुपये लीटर के स्तर पर ही टिके रहे. जबकि इस महीने की शुरूआत में पहली जून को पेट्रोल के दाम 71.62 रुपये तथा डीजल के दाम 66.36 रुपये प्रति लीटर थे.
मुंबई में बुधवार को तेल कीमतें 76.91 रुपये/लीटर (पेट्रोल) और 68.76 रुपये/लीटर (डीजल) के स्तर पर बनी रहीं. कोलकाता में पेट्रोल 73.47 रुपये/लीटर तो डीजल 67.48 रुपये/लीटर की दर से मिल रहा है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अगर इस साल के शुरूआत की बात करें तो पहली जनवरी को पेट्रोलियम ईंधन की कीमतें अबतक के सबसे स्तर पर थीं. 1 जनवरी को दिल्ली में पेट्रोल के दाम 68.65 रुपये/लीटर तथा डीजल के दाम 62.66 रुपये/लीटर थे.
09:17 AM IST