बजट से पहले इस PSU में निवेश से बढ़ेगा आपका पैसा? जानिए क्या है एक्सपर्ट की राय
घरेलू शेयर बाजार (Share Market) में सोमवार को नरमी का माहौल बना रहा. हालांकि शुरुआती कारोबार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला. सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों प्रमुख सूचकांकों में गिरावट के साथ कारोबार चल रहा था.
ट्रेड वार से बाजार में काफी निराशा थी लेकिन अब हालात कुछ सुधरते दिख रहे हैं. (PTI)
ट्रेड वार से बाजार में काफी निराशा थी लेकिन अब हालात कुछ सुधरते दिख रहे हैं. (PTI)
घरेलू शेयर बाजार (Share Market) में सोमवार को नरमी का माहौल बना रहा. हालांकि शुरुआती कारोबार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला. सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों प्रमुख सूचकांकों में गिरावट के साथ कारोबार चल रहा था. 'जी बिजनेस' के खास कार्यक्रम Budget My Pick में इनॉक वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड के MD और CEO विजय चोपड़ा ने बताया कि ट्रेड वार से बाजार में काफी निराशा थी लेकिन अब हालात कुछ सुधरते दिख रहे हैं. मेटल सेक्टर में काफी करेक्शन हुआ है. उनकी राय में NMDC में निवेश अच्छा रहेगा.
चोपड़ा ने बताया कि NMDC PSU है. भारत सरकार PSU को समर्थन देने के लिए प्रभावी कदम उठा सकती है. बजट में इन कंपनियों के लिए राहत पैकेज की घोषणा संभव है. NMDC का CMP 108 रुपए है. चोपड़ा की राय में मौजूदा स्तरों पर वैल्यूएशन काफी आकर्षक है. उन्होंने 125 रुपए का टार्गेट दिया है.
सपाट खुला बाजार
बंबई स्टॉक एक्सचेंच (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह नौ बजे पिछले सत्र के मुकाबले करीब 34 अंकों की कमजोरी के साथ 39,160.23 पर खुला. शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स में उतार-चढ़ाव बना रहा और ऊपरी स्तर 39,300.02 जबकि निचला स्तर 39,070.27 रहा. सेंसेक्स पिछले सत्र में 39,194.49 पर बंद हुआ था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी तकरीबन सपाट 11,725.80 पर खुलने के बाद 11,754 और 11,687.30 के बीच रहा.
#BudgetMyPick में जानिए इनॉक वेंचर्स प्राइवेट लि के MD और CEO विजय चोपड़ा की #Budget2019 की दमदार पिक..@vijaychopra7 @AnilSinghviZEE #BudgetWithZee pic.twitter.com/IUQt3esAZl
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 24, 2019
TRENDING NOW
मॉनसून ने दी दस्तक
ईरान-अमेरिका के बीच जारी तनाव से जहां कारोबारी रुझान कमजोर हुआ. वहीं, मानसून की प्रगति की रिपोर्ट से बाजार को सपोर्ट मिला है. मानसून ने इस साल करीब एक सप्ताह की देरी से दक्षिणी तट स्थित केरल में दस्तक दी लेकिन पिछले सप्ताह मानसून की अच्छी प्रगति दर्ज की गई और इसने अब तक करीब दस प्रदेशों में अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी है.
01:19 PM IST