Nivesh ka Funda: लॉन्ग टर्म के लिए इक्विटी में बनेगा पैसा, एक्सपर्ट ने दी इन सेक्टर्स में निवेश की सलाह
Nivesh ka Funda: एक्सपर्ट के मुताबिक बाजार में अभी 16-17 फीसदी गिरावट आ चुकी है. ज्यादा से ज्यादा और 5-6 फीसदी करेक्शन देखने को मिल सकता है. वहीं निवेशक एक साथ पूरा पैसा न लगाएं उदाहरण के लिए अगर निवेश के लिए 100 रुपये हों तो 30-40 रुपये ही लगाएं. बाकी मार्केट के हालात को देखते हुए बचाकर रखें.
एक्सपर्ट के मुताबिक लंबी अवधि के लिए इक्विटी में पैसा लगा सकते हैं.
एक्सपर्ट के मुताबिक लंबी अवधि के लिए इक्विटी में पैसा लगा सकते हैं.
Nivesh ka Funda: जी बिजनेस की खास सीरीज 'निवेश का फंडा' में हम आपकी म्यूचुअल फंड के जाने-माने फंड मैनेजर्स से मुलाकात कराते हैं. दरअसल इस माहौल में निवेशक जानना चाहते हैं कि वो कहां और किस तरह के फंड में निवेश कर सकते हैं. हम यह भी सलाह लेते हैं कि इस उतार-चढ़ाव भरे माहौल में वो किस तरह के फंड में पैसा लगा सकते हैं. सोमवार (14 मार्च, 2022) को जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड के डायरेक्टर और CIO मनीष सोंथालिया से बात की.
💰💸#NiveshKaFunda
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 14, 2022
🔸लंबी अवधि के लिए इक्विटी में पैसा बनेगा,बैंक,ऑटो,फार्मा, BFSI,IT पसंदीदा सेक्टर्स: मनीष सोंथालिया,डायरेक्टर & CIO, हेड - इक्विटीज, PMS MOAMC
देखिए खास बातचीत अनिल सिंघवी के साथ...#ZeeBusiness LIVE👉 https://t.co/3ILYCxtlS1@MotilalOswalAMC @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/cIUvtpGe85
बाजार की गहरी जानकारी रखने वाले मनीष सोंथालिया ने कहा कि मार्केट काफी ऊपर जा चुका था इसलिए इसमें करेक्शन आना ही था. उन्होंने कहा कि रिटेल इन्वेस्टर्स के पास बहुत ज्यादा विकल्प नहीं है. सिर्फ चार एसेट क्लास गोल्ड, रियल एस्टेट, इक्विटी और डेट फंड में वो निवेश कर सकते हैं. वहीं फिलहाल इनकम फंड और फिक्स्ड डिपॉजिट बहुत अच्छा रिटर्न नहीं दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि रियल एस्टेट सेक्टर 5-6 साल के बाद बेहतर परफॉर्म कर रहा है. उनके मुताबिक इक्विटी में आने वाले समय में पैसा बनेगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
नए निवेशक क्या करें
एक्सपर्ट के मुताबिक बाजार में अभी 16-17 फीसदी गिरावट आ चुकी है. ज्यादा से ज्यादा और 5-6 फीसदी करेक्शन देखने को मिल सकता है. वहीं निवेशक एक साथ पूरा पैसा न लगाएं. उदाहरण के लिए अगर निवेश के लिए 100 रुपये हों तो 30-40 रुपये ही लगाएं. बाकी मार्केट के हालात को देखते हुए बचाकर रखें. यानी की धीरे-धीरे पैसा लगाएं. लंबी अवधि के लिए इक्विटी में पैसा लगा सकते हैं.
इन सेक्टर्स में करें निवेश
उन्होंने कहा कि बैंकिंग सेक्टर में ग्रोथ की अच्छी संभावना दिख रही है. पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर्स के बड़े बैंकों से मिनिमम 25 से 30 फीसदी ग्रोथ की उम्मीद कर सकते हैं. लेकिन हमें पैसा लगाकर 2-3 साल इंतजार करना होगा. चूंकि बैंकिंग सेक्टर में FII की बिकवाली हो रही है, इसलिए और ज्यादा रिटर्न की हम उम्मीद कर सकते हैं. वहीं इंश्योरेंस सेक्टर में भी रिटर्न की अच्छी संभावना दिख रही है. BFSI, IT और फार्मा सेक्टर में भी निवेश करना फायदे का सौदा रहेगा.
ये फंड रहेंगे बेहतर
मनीष सोंथालिया ने उम्मीद जताई कि मीडियम टर्म में कमोडिटी की कीमतें नीचे ही रहेंगी. वहीं ऑटोमोबाइल और ऑटो कंपोनेंट कंपनी में भी दांव लगा सकते हैं. फंड के बारे में उन्होंने कहा कि मल्टीकैप फंड में रिस्क रिवार्ड स्टेबल रहता है. वहीं स्मॉल कैप में पिछले करीब 2 साल में अच्छा पैसा बना है. हम ये भी कह सकते हैं कि मिडकैप एक मजबूत सेक्टर रहेगा. एक्सपर्ट के मुताबिक हाइब्रिड या मल्टीकैप, डायवर्सिफाई मल्टीकैप फंड निवेश के लिए बढ़िया रहेगा.
02:51 PM IST