शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार धड़ाम, Sensex में 300 अंकों की गिरावट
हफ्ते के पहले दिन भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे हैं. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 300 अंकों से अधिक की गिरावट दर्ज की गई
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट (फोटो: reuters)
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट (फोटो: reuters)
हफ्ते के पहले दिन भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे हैं. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 300 अंकों से अधिक की गिरावट दर्ज की गई और यह 37841.26 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. वहीं निफ्टी भी 11400 के नीचे कारोबार कर रहा था. बाजार खुलने के बाद लगभग 242 शेयरों में जहां तेजी देखी गई वहीं 562 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे.
गिरावट के बावजूद इन शेयरों में दिखी तेजी
शेयर बाजार में गिरावट के बावजूद जिन शेयरों में तेजी दिखी उनमें गोदरेज प्रोपर्टीज, वोल्टास, जेट एयरवेज, टाटा मोटर्स, हिंडाल्को, यस बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, डीएलएफ, शोभा डेवलपर्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आइसीआईसीआइ बैंक आदि शामिल हैं. जिन शेयरों में गिरावट दर्ज की गई उनमें इंडियन ऑयल, कोल इंडिया, धामपुर शुगर और बलरामपुर चीनी प्रमुख हैं.
इन सेक्टर्स में आई सबसे ज्यादा गिरावट
पीएसयू बैंक, फार्मा, मेटल, ऑटो, एफएमसीजी और एनर्जी सेक्टर में आज शुरुआती कारोबार के दौरान सबसे ज्यदा गिरावट देखी गई. वहीं, दूसरे सेक्टर भी गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आए.
TRENDING NOW
यहां देखें जी बिजनेस का लाइव वीडियो
गिरावट के साथ खुला रुपया
सोमवार को शुरुआती कारोबार में रुपये में डॉलर के मुकाबले गिरावट दर्ज की गई. शुक्रवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 68.95 के स्तर पर बंद हुआ था. सोमवार को यह डॉलर के मुकाबले 69.06 के स्तर पर खुला.
09:46 AM IST