मुनाफावसूली के बाद 200 अंक फिसला सेंसेक्स, निफ्टी 12,100 के करीब बंद
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन सुबह को बाजार ने तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत की थी, लेकिन दिनभर मुनाफावसूली (Profit Booking) करने के बाद विदेशी निवेशकों और घरेलू निवेशकों ने बाजार में से पैसा निकाल लिया है, जिसके बाद बाजार में भारी बिकवाली हावी हो गई है.
सेंसेक्स (BSE sensex) 202.05 अंकों की गिरावट के बाद 41,257.74 के स्तर पर बंद हुआ.
सेंसेक्स (BSE sensex) 202.05 अंकों की गिरावट के बाद 41,257.74 के स्तर पर बंद हुआ.
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन सुबह को बाजार ने तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत की थी, लेकिन दिनभर मुनाफावसूली (Profit Booking) करने के बाद विदेशी निवेशकों और घरेलू निवेशकों ने बाजार में से पैसा निकाल लिया है, जिसके बाद बाजार में भारी बिकवाली हावी हो गई है. दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स और निफ्टी (Sensex-Nifty) दोनों ही इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुए हैं.
लाल निशान पर बंद हुए सेंसेक्स-निफ्टी
बीएसई का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (BSE sensex) 202.05 अंकों की गिरावट के बाद 41,257.74 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 50 (NSE Nifty) इंडेक्स 61.20 अंकों की गिरावट के बाद 12,113.45 के स्तर पर क्लोज हुआ है. शुक्रवार के कारोबार में शेयर बाजार में चौतरफा बिकवाली देखी गई है. निफ्टी के सभी प्रमुख 11 इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. इसके अलावा सेंसेक्स 30 के 22 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं.
ये शेयर्स हरे निशान में हुए बंद
दिग्गज शेयरों की बात करें तो यस बैंक, भारती एयरटेल, यूपीएल, बीपीसीएल, आईसीआईसीआई बैंक, टेक महिंद्रा, बजाज ऑटो के शेयर्स हरे निशान पर बंद हुए हैं. वहीं, गेल, इंफ्राटेल, इंडसइंड बैंक, पॉवरग्रिड, एसबीआई, आईटीसी, हीरोमोटोकॉर्प, कोल इंडिया और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर्स लाल निशान में बंद हुए हैं.
TRENDING NOW
लाल निशान पर बंद हुए सेक्टोरियल इंडेक्स
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो सभी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. बीएसई ऑटो, बैंक निफ्टी, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल, बीएसई एफएमसीजी, बीएसई हेल्थकेयर, बीएसई आईटी, बीएसई मेटल, ऑयल एंड गैस और बीएसई पीएसयू सेक्टर लाल निशान में बंद हुए हैं. इसके अलावा बीएसई टेक इंडेक्स हरे निशान में क्लोज हुआ है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
स्मॉलकैप, मिडकैप में बिकवाली हावी
बीएसई स्मॉलकैप, मिडकैप और CNX मिडकैप इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 59.07 अंकों की तेजी के साथ 14682.65 के स्तर पर बंद हुए हैं. इसके अलावा मिडकैप इंडेक्स 124.66 अंकों की तेजी के साथ 15662.10 के स्तर पर बंद हुए हैं. वहीं, CNX मिडकैप इंडेक्स 146.20 अंकों की तेजी के साथ 17978.80 के स्तर पर बंद हुए हैं.
04:31 PM IST