शेयर बाजार खुलते ही निफ्टी पहुंचा 10600 के नीचे, सेंसेक्स 250 प्वाइंट लुढ़का
शेयर बाजार में बुधवार को बाजार खुलते ही कुछ ही देर में निफ्टी 10600 के तकनीकी लेवल को तोड़ दिया. बाजार के जानकारों के अनुसार निफ्टी में तेजी के लिए बेहद जरूरी थी.
शेयर बाजार खुलते ही सेंसेक्स 250 अंक टूटा (फाइल फाेटो)
शेयर बाजार खुलते ही सेंसेक्स 250 अंक टूटा (फाइल फाेटो)
शेयर बाजार में बुधवार को बाजार खुलते ही कुछ ही देर में निफ्टी ने 10600 के लेवल को तोड़ दिया. बाजार के जानकारों के अनुसार निफ्टी में तेजी के लिए बेहद जरूरी थी. निफ्टी के 10600 के नीचे आने पर बाजार में और कमजोरी आ सकती है. वहीं दूसरी तरफ बाजार खुलते ही सेंसेक्स में 251.56 प्वाइंट की गिरावट देखी गई. सेंसेक्स इस गिरावट के साथ 35223.25 के स्तर पर पहुंच गया. हालांकि निफ्टी भी कुछ ही देर में 63.70 प्वाइंट की गिरावट के साथ ही 10592.50 के स्तर पर आ गया.
इन शेयरों में हैं खरीददारी के मौके
जापान की ब्रोकिंग कंपनी नोमूरा ने कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया में निवेश को बेहतर विकल्प बताया है. फर्म ने इस कंपनी की रेटिंग न्यूट्रल से बढ़ा कर खरीददारी की सलाह दी है. नोमूरा ने इस शेयर का प्राइस टारगेट 800 रुपये रखा गया है. नोमूरा के अनुसार इस कंपनी के मार्जिन स्टेबलाइज हो चुके हैं और वाल्यूम आउटलुक भी सुधरा है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सिटी की ओर से सन टीवी को खरीदने की सलाह दी
सिटी की ओर से सन टीवी नेटवर्क के शेयर खरीदने की सलाह दी गई है हालांकि सिटी ने टारगेट प्राइस को 830 रुपये से घटा कर 800 रुपये कर दिया है. इस ग्लोबल रिसर्च हाउस ने कहा कि सन टीवी का कारोबार वित्तीय वर्ष 2019 में घरेलू ग्राहकों से आने वाले रेवेन्यू व आईपीएल के चलते मुनाफे में रहेगा.
03:13 PM IST