कैबिनेट के फैसले के बाद बाजार में तेजी, सेंसेक्स 130 अंक ऊपर, निफ्टी 11,900 के स्तर पर खुला
बीएसई का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (BSE sensex) 130 अंकों की तेजी के साथ 40,561.34 के स्तर पर खुला. वहीं, एनएसई का प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (NSE Nifty) ने 38.75 अंकों की तेजी के साथ 11,944.30 के स्तर पर ओपनिंग की. बैंक निफ्टी (Bank nifty) ने भी 161 अंकों की मजबूती के साथ 31418.10 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की.
शेयर बाजार में आई तेजी, सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान पर खुले (Source: IANS)
शेयर बाजार में आई तेजी, सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान पर खुले (Source: IANS)
गुरुवार को शेयर बाजार (Share market) में तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई. बीएसई का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (BSE sensex) 130 अंकों की तेजी के साथ 40,561.34 के स्तर पर खुला. वहीं, एनएसई का प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (NSE Nifty) ने 38.75 अंकों की तेजी के साथ 11,944.30 के स्तर पर ओपनिंग की. बैंक निफ्टी (Bank nifty) ने भी 161 अंकों की मजबूती के साथ 31418.10 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की. बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले लिए हैं, जिसके बाद शेयर बाजार में तेजी आई है.
जानिए दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो भारती इंफ्राटेल (Bharti infratel), यस बैंक (Yes bank), वेदांता लिमिटेड (Vedanta limited), बीपीसीएल (BPCL), वोडाफोन (Vodafone), आइडिया (Idea), सिप्ला (Cipla), हिंडाल्को (Hindalco), टाटा मोटर्स (Tata motors), टाटा स्टील (Tata steel), एसबीआई (SBI), जेएसडब्ल्यू स्टील, हीरो मोटोकॉर्प और कोल इंडिया के शेयर हरे निशान पर खुले. वहीं, भारती एयरटेल, ओएनजीसी, ब्रिटानिया और एचीडीएफसी के शेयर्स लाल निशान पर कारोबार करते हुए खुले.
सेक्टोरियल इंडेक्स में रहा मिलाजुला कारोबार
सेक्टोरियल इंडेक्स में मिलाजुला कारोबार हो रहा है. आज बीएसई आईटी और टेक सेक्टर में बिकवाली हावी है. वही, कैपिटल गुड्स, बीएसई ऑटो कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, बीएसई एफएमसीजी, बीएसई हेल्थकेयर, मेटल, बीएसई पीएसयू और ऑयल एंड गैस सेक्टर ने तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत की.
TRENDING NOW
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
BSE मिडकैप, स्मॉलकैप तेजी के साथ कर रहे कारोबार
BSE मिडकैप, स्मॉलकैप और CNX मिडकैप इंडेक्स हरे निशान पर कारोबार कर रहा है. मिडकैप इंडेक्स 61.12 अंकों की तेजी के साथ 14656.57 के स्तर पर बना हुआ है. BSE स्मॉलकैप इंडेक्स 42.74 अंकों की तेजी के साथ 13189.35 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, CNX मिडकैप इंडेक्स 69.20 अंकों की गिरावट के साथ 16705.00 के स्तर पर कामकाज कर रहा है
#RupeeVsDollar | 15 पैसे की मजबूती के साथ खुला रुपया#Rupee pic.twitter.com/vz6i5boxxs
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 12, 2019
15 पैसे की मजबूती के साथ खुला रुपया
डॉलर के मुकाबले आज रुपया 15 पासे की बढ़त के बाद 70.69 के स्तर पर खुला. वहीं पिछले कारोबारी दिन डॉलर के मुकाबले रुपया 70.84 के स्तर पर बंद हुआ था.
10:59 AM IST