Covid-19 और वैश्विक संकेतों से तय होगी बाजार की चाल, जानिए कैसा हो सकता है कारोबार
कोरोना के कारण देशभर में हुए लॉकडाउन (Lockdown) के बाद शेयर बाजार (Share market) में हर दिन उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है. अगले हफ्ते भी बाजार में ऐसा ही स्थिति देखने को मिल सकती है.
अगले सप्ताह Covid-19 और वैश्विक संकेतों से तय होगी बाजार की चाल
अगले सप्ताह Covid-19 और वैश्विक संकेतों से तय होगी बाजार की चाल
कोरोना के कारण देशभर में हुए लॉकडाउन (Lockdown) के बाद शेयर बाजार (Share market) में हर दिन उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है. अगले हफ्ते भी बाजार में ऐसा ही स्थिति देखने को मिल सकती है. कोविड-19 की और देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से जुड़ी खबरों से शेयर बाजार की दिशा तय होगी. इस सप्ताह मंगलवार को राम नवमी के कारण भारतीय बाजार में कारोबार नहीं होगा.
अच्छे शेयर खरीदने पर ध्यान दें निवेशक
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के विनोद नायर ने कहा, ‘‘अर्थव्यवस्था तथा संक्रमित लोगों, दोनों संदर्भ में जब तक कोरोना वायरस के वास्तविक असर का पता नहीं चल जाता है, सरकार और रिजर्व बैंक के राहत उपायों का सीमित प्रभाव होगा. पिछले सप्ताह बाजार में आयी तेजी को देखते हुए निवेशकों को सतर्कता बरतने की जरूरत है. उन्हें निवेश करने के बजाय अच्छे शेयर खरीदने पर ध्यान केंद्रित करना होगा’’
नए मामलों का भी बाजार पर दिखेगा असर
रिलायंस सिक्योरिटीज के वरिष्ठ शोध विश्लेषक विकास जैन ने कहा, ‘‘अनिश्चितता से बाजार में घबराहट रह सकती है और आने वाले समय में बाजार की चाल पर वैश्विक संकेतकों तथा कोरोना वायरस के संक्रमण के नये मामलों का असर रहेगा.’’
TRENDING NOW
जारी होंगे पीएमआई के आंकड़े
इस सप्ताह बृहस्पतिवार को विनिर्माण के पीएमआई आंकड़े भी जारी होने वाले हैं. साथ ही इस सप्ताह वाहन कंपनियों की बिक्री के आंकड़े भी आने शुरू हो जाएंगे. बाजार पर इनका भी असर रहेगा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
एक्सपर्ट्स ने दी राय
रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के उपाध्यक्ष (शोध) अजित मिश्रा ने कहा, ‘‘कुल मिलाकर धारणा शिथिल बनी हुई है. हालिया तेजी का कारण इससे पहले आयी बड़ी गिरावट भर है.’’ वहीं, पिछले सप्ताह बीएसई के सेंसेक्स में 100.37 अंक की गिरावट रही और शुक्रवार को यह 29,815.59 अंक पर बंद हुआ.
05:45 PM IST