NFO: कमाई का शानदार मौका! 12 जुलाई को खुलेगा नया फंड; 500 रुपये से शुरू कर सकते हैं निवेश
एसेट मैनेजमेंट कंपनी व्हाइटओक कैपिटल म्यूचुअल फंड अपना पहला इक्विटी NFO व्हाइटओक कैपिटल फ्लेक्सी कैप फंड (WhiteOak Capital Flexi Cap Fund) लॉन्च किया है.
(Representational Image)
(Representational Image)
म्यूचुअल फंड मार्केट में अब नए फंड (New Fund Offer) आने शुरू हो गए हैं. एसेट मैनेजमेंट कंपनी व्हाइटओक कैपिटल म्यूचुअल फंड अपना पहला इक्विटी NFO व्हाइटओक कैपिटल फ्लेक्सी कैप फंड (WhiteOak Capital Flexi Cap Fund) लॉन्च करने का एलान किया है. इस स्कीम का एनएफओ 12 जुलाई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 26 जुलाई को बंद होगा. यह एक ओपेन एंडेड डायनैमिक इक्विटी स्कीम है जो लार्ज, मिड और स्मॉल-कैप शेयरों में निवेश करती है. व्हाइटओक के इस एनएफओ में बैलेंस्ड पोर्टफोलियो होगा. इसमें साइक्लिक और काउंटर-साइक्लिक सेक्टर्स के शेयर शामिल होंगे.
500 रुपये मिनिमम निवेश
व्हाइटओक कैपिटल फ्लेक्सी कैप फंड में न्यूनतम निवेश 500 रुपये और उसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में किया जा सकता है. एनएवी पर 1 फीसदी का एग्जिट लो केवल तभी लागू होता है, जब यूनिट्स को आवंटन की तारीख से एक महीने के भीतर रिडीम कराया जाता है. साथ ही इस अवधि के बाद यूनिट्स रिडीम करने पर 'शून्य' यानी कोई भुगतान नहीं करना पड़ेगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
लॉन्ग टर्म में वेल्थ क्रिएशन
कंपनी के मुताबिक, इस स्कीम का मकसद अलग-अलग मार्केट कैपिटल वाली कंपनी कंपनियों में निवेश कर निवेशकों के लिए लॉन्ग टर्म में वेल्थ क्रिएशन करना है. व्हाइट ओक ग्रुप ग्लोबल लेवल पर निवेशकों से भारत में निवेश की गई 40,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की एसेट का मैनेजमेंट करता है.
व्हाइटओक कैपिटल म्यूचुअल फंड के सीईओ आशीष सोमैया ने कहा, “व्हाइटओक कैपिटल एमएफ भारत में सक्रिय रूप से मैनेज्ड फंडों की कमी को पूरा करना चाहता है. हमारी कंपनी ने भारत के साथ-साथ विदेशों में भी निवेशकों का विश्वास हासिल करते हुए परफॉर्मेंस-फर्स्ट कल्चर लाना है. हाई ग्रोथ आउटलुक पर बेहतर रिटर्न क्षमता के साथ भारत दुनिया में सबसे बेहतरीन इन्वेस्टमेंट डेस्टिनेशंस में से एक बना हुआ है.
12:40 PM IST