Midcap Stocks: दमदार फंडामेंटल वाले 6 मिडकैप, मिलेगा हाई रिटर्न, अनिल सिंघवी के साथ बनाएं कमाई की स्ट्रैटेजी
घरेलू रिटेल निवेशकों के बीच मिडकैप सेग्मेंट उनके बीच हमेशा से पॉपुलर रहा है. इसमें निवेश के लिए एक से बढ़कर एक और ज्यादा विकल्प मौजूद हैं. हमने यहां निवेश के लिए ऐसे ही 6 स्टॉक्स चुने हैं.
अगर आपको मिडकैप कटेगिरी में निवेश के लिए क्वालिटी स्टॉक्स की तलाश है तो आज की लिस्ट तैयार है.
अगर आपको मिडकैप कटेगिरी में निवेश के लिए क्वालिटी स्टॉक्स की तलाश है तो आज की लिस्ट तैयार है.
Best Midcap Stocks: मिडकैप शेयरों में आज भी अच्छा एक्शन देखने को मिला है. बीएसई पर मिडकैप इंडेक्स आज 150 अंकों से ज्यादा मजबूत होकर 26529 के स्तर पर पहुंच गया है. मिडकैप इंडेक्स फिर अपने रिकॉर्ड हाई 27246 की ओर बढ़ रहा है जो पिछले महीने 19 तारीख को बना था. फिलहाल मिडकैप कटेगिरी में लंबी रैली के बाद भी आकर्षक वैल्युएशन वाले कई शेयर मौजूद हैं, जिनके फंडामेंटल मजबूत दिख रहे हैं. ये शॉर्ट टर्म से लॉन्ग टर्म में निवेशकों को हाई रिटर्न दे सकते हैं. निवेश के लिए ऐसे ही क्वालिटी स्टॉक्स की तलाश है तो आज की लिस्ट तैयार है. इन शेयरों की लिस्ट में NCC Ltd, West Coast Paper, Zensar Tech, Dishman Carbogen, Gati और CRISIL शामिल हैं. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी के साथ बात चीत में मार्केट एनालिस्ट विकास सेठी और मार्केट एक्सपर्ट राजेश पालविया ने अपनी पसंद के रूप में इन्हें चुना है. आप भी इनमें पैसे लगाकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.
विकास सेठी की पसंद
लॉन्ग टर्म: NCC Ltd
विकास सेठी ने लॉन्ग टर्म के लिए NCC में निवेश की सलाह दी है. उन्होंने शेयर के लिए 110 रुपये का टारगेट दिया है. शेयर का भाव 100 रुपये से कम है. यह इंफ्रा सेक्टर में काम करती है. 30 हजार करोड़ की आर्डरबुक है. सितंबर तिमाही के नतीजे शानदार रहे हैं. इनके कई प्रोजेक्ट रोल टोल प्रोजेक्ट हैं. राकेश झुनझुनवाला का इस कंपनी में बड़ा निवेश है. कंपनी की बैलेंसयाीट मजबूत है.
TRENDING NOW
Gold-Silver Price Diwali: दिवाली पर सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी आई गिरावट, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
BSNL का साथ देने आगे आई Tata Group की ये दिग्गज कंपनी, कर दिया ऐसा काम कि यूजर्स खुद बोलेंगे- थैंक्यू!
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
पोजिशनल: West Coast Paper
विकास सेठी ने पोजिशनल पिक के रूप में West Coast Paper में निवेश की सलाह दी है. उन्होंने शेयर के लिए 295 रुपये का टारगेट दिया है. जबकि 255 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है. यह पेपर स्टॉक है. पूरा पेपर सेक्टर बेहतर कर रहा है. अनलॉक से सेक्टर का आउटलुक मजबूत हुआ है. चीन में पेपर के दाम बढ़ने का भी भारतीय कंपनियों को फायदा मिलेगा.
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए विकास सेठी के 3 बेहतरीन मिडकैप Picks
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 15, 2021
Short- Zensar Tech
Positional- West Coast Paper
Long- NCC Ltd#SPLMidcapStocks | #MidcapStocks | @AnilSinghvi_ | @vikassethi_SF pic.twitter.com/RWPgztHZCG
शॉर्ट टर्म: Zensar Tech
विकास सेठी ने शॉर्ट टर्म के लिए Zensar Tech में निवेश की सलाह दी है. उन्होंने शेयर के लिए 505 रुपये का टारगेट दिया है. जबकि 470 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाने की सलाह है. यह आईटी सर्विसेज कंपनी है. कंपनी का कई बड़ी कंपनियों के साथ टाईअप है. तिमाही नतीजे बेहतर रहे हैं. बड़े निवेशक भी इसे पसंद करते हैं.
राजेश पालविया की पसंद
लॉन्ग टर्म: Dishman Carbogen
राजेश पालविया ने लॉन्ग टर्म के लिए Dishman Carbogen में निवेश की सलाह दी है. शेयर के लिए उन्होंने 270 रुपये का टारगेट दिया है. जबकि 190 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है. पिछले 2 महीने से स्टॉक में अच्छा एक्शन दिख रहा है. यहां से शेयर में तेजी आती दिख रही है.
पोजिशनल: Gati
राजेश पालविया ने पोजिशनल पिक के रूप में Gati में निवेश की सलाह दी है. शेयर के लिए उन्होंने 220 रुपये से 230 रुपये का टारगेट दिया है. जबकि 155 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है. स्टॉक में 4 हफ्तों से लगातार पॉजिटिव मूवमेंट दिख रहा है.
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए राजेश पालविया के 3 बेहतरीन मिडकैप Picks
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 15, 2021
Short- CRISIL
Positional- Gati
Long- Dishman Carbogen#SPLMidcapStocks | #MidcapStocks | @AnilSinghvi_ | @rajeshpalviya pic.twitter.com/rMrcPmHKya
शॉर्ट टर्म: CRISIL
राजेश पालविया ने शॉर्ट टर्म के लिए CRISIL में निवेश की सलाह दी है. शेयर के लिए उन्होंने 3430 रुपये का टारगेट दिया है. जबकि 3200 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है. वॉल्यूम एक्शन अच्छा देखने को मिला है. स्टॉक में अपट्रेंड बना हुआ है.
02:01 PM IST