शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव के बावजूद म्युचुअल फंड कंपनियों ने SIP के जरिए जुटाए 7,727 करोड़
शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव के बावजूद म्युचुअल फंड उद्योग ने सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए सितंबर में 7,727 करोड़ रुपये जुटाए.
बाजार के उतार-चढ़ाव के बावजूद म्युचुअल फंड कंपनियों ने SIP के जरिए जुटाए 7,727 करोड़ रुपये
बाजार के उतार-चढ़ाव के बावजूद म्युचुअल फंड कंपनियों ने SIP के जरिए जुटाए 7,727 करोड़ रुपये
नई दिल्ली : शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव के बावजूद म्युचुअल फंड उद्योग ने सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए सितंबर में 7,727 करोड़ रुपये जुटाए. यह पिछले वर्ष की इसी महीने की तुलना में 40 प्रतिशत अधिक है. एसोसिएशन ऑफ म्युचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के आंकड़ों के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर) में सिप के जरिए कुल 44,487 करोड़ रुपये जुटाए गए हैं. 2017-18 के अप्रैल-सितंबर अवधि में यह आंकड़ा 29,266 करोड़ रुपये था.
म्यूचुअल फंड उद्योग ने कहा कि खुदरा निवेशकों के लिये म्युचुअल फंड में निवेश करने के अब भी सिप सबसे उपयुक्त माध्यम बना हुआ है. ताजे आंकड़ों के मुताबिक, सितंबर में सिप के जरिये 7,727 करोड़ रुपये जुटाये गये. यह पिछले वित्त वर्ष के इसी महीने की तुलना में 40 प्रतिशत अधिक है. 2017-18 के सितंबर महीने में 5,516 करोड़ रुपये जुटाए गए थे.
म्युचुअल फंड कंपनियों ने सिप के जरिए अगस्त में 7,658 करोड़ रुपये और जून एवं जुलाई में प्रत्येक महीने में 7,554 करोड़ रुपये जुटाए.
TRENDING NOW
06:51 PM IST