संवत 2079 में बरसेगी लक्ष्मी! इस खास वक्त पर मिलेगा पैसा कमाने का मौका, जानें मुहूर्त ट्रेडिंग की टाइमिंग
Muhurat Trading Diwali Session 2022 Date Time: मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए सिर्फ 1 घंटे के लिए बाजार में 'शुभ' के लिए ट्रेडिंग होती है. इस खास वक्त पर छोटा सा निवेश करके बाजार की परंपरा को निभाने के साथ पैसा कमाने का भी मौका मिलता है.
Muhurat Trading Diwali Session 2022 Date Time: दिवाली के दिन लक्ष्मी आती है. लक्ष्मी का पूजन होता है. दिवाली (Diwali 2022) के दिन भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) के लिए भी खास होता है. दिवाली की शाम जब सब लोग त्योहार की तैयारी करते हैं. तभी देशभर के निवेशक और बाजार के दिग्गज इस खास वक्त पर मार्केट में पैसा लगाते हैं. इस खास वक्त में कोई मुनाफे की चिंता नहीं करता. कोई अपना पैसा निकालने की कोशिश नहीं करता. बस एक परंपरा निभाने के लिए 'शुभ निवेश' होता है. लक्ष्मी बरसती है और शेयरों में खरीदारी की जाती है.
Muhurat Trading 2022
हजारों करोड़ों रुपए का ट्रेड करने वाला स्टॉक मार्केट (Stock Market) कई साल से अपनी परंपराओं को सहेज कर रखे हुआ है. ये ही है दिवाली के दिन होने वाली मुहूर्त ट्रेडिंग (Muhurat Trading 2022). वैसे तो शेयर बाजार (Share Bazaar) की छुट्टी होती है, लेकिन मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए सिर्फ 1 घंटे के लिए बाजार में 'शुभ' के लिए ट्रेडिंग होती है. इस खास वक्त पर छोटा सा निवेश करके बाजार की परंपरा को निभाने के साथ पैसा कमाने का भी मौका मिलता है.
मुहूर्त ट्रेडिंग क्या होती है?
दिवाली के साथ नए साल की शुरुआत भी होती है. इस बार दिवाली पर संवत 2079 लगा है. भारतीय परंपरा के अनुसार देश के कई हिस्सों में दिवाली के साथ ही नए वित्त वर्ष की शुरुआत भी होती है. इस शुभ मुहूर्त पर शेयर बाजार के कारोबारी स्पेशल शेयर ट्रेडिंग (Special share trading) करते हैं. इसलिए इसे मुहूर्त ट्रेडिंग भी कहा जाता है.
मुहूर्त ट्रेडिंग 2022 की टाइमिंग?
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
साल 2022 में मुहूर्त ट्रेडिंग का समय- शेयर बाजार (Share Market) बीएसई (BSE) और एनएसई (National Stock Exchange of India Limited-NSE) में 24 अक्टूबर 2022 को दिवाली (Diwali 24 October 2022) पर शाम 6:15 बजे ट्रेडिंग (विशेष मुहूर्त कारोबार) शुरू होगी और 7:15 बजे खत्म हो जाएगी. इस दौरान आप शेयरों की खरीद और बिक्री कर सकेंगे. दोनों एक्सचेंज के मुताबिक, दिवाली के दिन मुहूर्त ट्रेडिंग शाम 6:00 से 6:08 बजे प्री-ओपन ट्रेडिंग सेशन होगा. इसके बाद शाम 6:15 से 7:15 बजे मुहूर्त ट्रेडिंग होगी.
निवेशकों के लिए स्पेशल ट्रेडिंग सेशन
अगर आप निवेशक हैं तो आप 6:15 बजे से 7:15 बजे तक ट्रेडिंग कर सकेंगे. BSE में शाम 4 बजे से टॉप वॉल्यूम परफॉर्मस का सम्मान होगा. वहीं, इसके बाद बाजार में लक्ष्मी पूजन होगा. इसके बाद ट्रेडिंग शुरू होगी. दोनों एक्सचेंज में यह स्पेशल ट्रेडिंग सेशन होगा.
छोटे निवेश से भी बनता है पैसा
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, मुहूर्त ट्रेडिंग के दिन शेयर बाजार में पैसा लगाना शुभ माना जाता है. खासकर बाजार के दिग्गज निवेशक इस दिन जरूर निवेश करते है. ऐसे में वो छोटे निवेश पर लाखों रुपए कमा लेते है. दिवाली पर खास मुहूर्त पर ट्रेडिंग की शुरुआत कर निवेशक नए फाइनेंशियल ईयर के अच्छे रहने की कामना करते हैं. एक्सपर्ट्स बताते हैं कि मुहूर्त ट्रेडिंग पूरी तरह परंपरा से जुड़ी है. अधिकांश लोग इस दिन शेयर खरीदते हैं. हालांकि, ये निवेश काफी छोटा और प्रतीकात्मक होता है.
क्यों बाजार में की जाती है मुहूर्त ट्रेडिंग?
माना जाता है कि मुहूर्त के दौरान किया गया निवेश शुभ होता है. मार्केट के जानकारों के मुताबिक, मुहूर्त ट्रेडिंग के दिन कारोबारी निवेश की सोच के साथ मार्केट में उतरते हैं. परंपराओं को मानने वाले पहला ऑर्डर अक्सर खरीद का देते हैं. वहीं, पिछले सालों में इस दौरान मार्केट के प्रदर्शन पर नजर डालें तो, अधिकांश मौकों पर मुहूर्त ट्रेडिंग के दिन स्टॉक मार्केट दायरे में ही रहा है. वहीं, कुछ समय के लिए मार्केट में तेजी भी आती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:24 PM IST