Motherson Sumi Wiring: NSE पर 65 रुपए के साथ हुई लिस्टिंग, रीस्ट्रक्चरिंग के बाद क्या बदलेगा, यहां जानिए
Motherson Sumi Wiring Listing: बता दें कि एनएसई पर ये शेयर 65.20 रुपए और बीएसई पर ये शेयर 66 रुपए प्रति शेयर के भाव से लिस्ट हुआ है.
Motherson Sumi Wiring Listing: मदरसन सुमी की रीस्ट्रक्चरिंग के बाद आज शेयर बाजार में इस शेयर की दोबारा लिस्टिंग हो गई है. Motherson Sumi में SAMIL का विलय किया गया है, जिसके बाद इस शेयर की दोबारा लिस्टिंग हुई है. बता दें कि एनएसई यानी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर ये शेयर 65.20 रुपए और बीएसई यानी कि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर ये शेयर 66 रुपए प्रति शेयर के भाव से लिस्ट हुआ है. आइए जानते हैं कि मदरसन सुमी वायरिंग की रीलिस्टिंग के बाद निवेशकों पर इसका क्या असर पड़ेगा और इस डीमर्जर के पीछे की क्या वजह रही.
Motherson Sumi की रीस्ट्रक्चरिंग
ज़ी बिजसने की रिसर्च के मुताबिक, कंपनी ने अपने ही कारोबार का रीस्ट्रक्चर किया है. कंपनी ने घरेलू वायरिंग कारोबार को डीमर्ज किया है. मदरसन सुमी के 1 शेयर पर वायरिंग का 1 शेयर तय किया गया है. इस डीमर्जर की वजह से देश के घरेलू डीमर्जर कारोबार को अलग किया गया था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मदरसन सुमी में शामिल हुआ SAMIL
मदरसन सुमी में SAMIL का विलय किया गया है. SAMIL के 10 शेयर पर मदरसन सुमी के 51 शेयर तय किए गए हैं. SMRPBV में मदरसन सुमी का 100 फीसदी हिस्सा है. घरेलू वायरिंग कारोबार में 33.4 फीसदी हिस्सा होगा. SAMIL यानी कि समवर्धन मदरसन इंटरनेशनल लिमिटेड का मदरसन सुमी में विलय के बाद अब इस शेयर का रीलिस्टिंग हुई है.
11:27 AM IST