मदरसन सुमी: एक शेयर जो दे सकता है तगड़ा मुनाफा, लेकिन कुछ जोखिम भी हैं
शेयर बाजार में इस समय कई शेयर ऐसे हैं, जिनमें गिरावट तो बहुत आई है, लेकिन क्या ये गिरावट कमाई का मौका है या इन शेयरों से दूर रहना चाहिए. ये शेयर वैल्युएशन के हिसाब से तो बहुत आकर्षक हैं, लेकिन सवाल ये है कि क्या कंज्युमर सेंटिमेंट्स और फंडामेंटल्स भी उतने ही आकर्षक हैं. जी बिजनेस के कार्यक्रम 'मौका या धोखा' में ऐसे ही एक शेयर मदरसन सुमी (Motherson Sumi) के प्रदर्शन और संभावनाओं के बारे में देवांशी अशर ने बताया. उन्होंने बताया कि मदरसन सुमी अपने उच्चतम स्तर से करीब 30-40% तक गिर चुका है. मदरसन सुमी के पक्ष में सबसे बड़ी बात है सरकार द्वारा इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा देना.
मदरसन सुमी के पास के 1.47 लाख करोड़ रुपये की मजबूत आर्डर बुक है.
मदरसन सुमी के पास के 1.47 लाख करोड़ रुपये की मजबूत आर्डर बुक है.