मॉनसून मैजिक : PI Industries को पोर्टफोलियो में करें शामिल, शानदार रिटर्न की होगी बारिश
मॉनसून सीजन के दौरान एग्रो केमिकल की मांग बहुत ज्यादा रहती है. इस बढ़ी मांग का पूरा-पूरा फायदा एग्री-साइंस कंपनी पीआई इंडस्ट्रीज को जरूर मिलेगा.
PI Industries इस वित्त वर्ष में 400-450 करोड़ रुपये का निवेश भी करने जा रही है. शोध एवं विकास मद में इस निवेश को किया जाएगा.
PI Industries इस वित्त वर्ष में 400-450 करोड़ रुपये का निवेश भी करने जा रही है. शोध एवं विकास मद में इस निवेश को किया जाएगा.
देश में देरी से ही सही मॉनसून दस्तक दे चुका है. स्टॉक मार्केट में भी इसका असर देखने को मिल रहा है. मॉनसून सीजन के दौरान एग्रो केमिकल की मांग बहुत ज्यादा रहती है. इस बढ़ी मांग का पूरा-पूरा फायदा एग्री-साइंस कंपनी पीआई इंडस्ट्रीज को जरूर मिलेगा. जमीन की उरवर्कता को बढ़ाने के लिए कंपनी के प्रोडेक्ट की मांग बढ़ेगी. इसके अलावा कंपनी के पास 60 साल पुराना एक स्थापित बाजार है. बुआई के लिए कंपनी ने कुछ नए प्रोडेक्ट लॉन्च किए हैं और जल्द की 7 नए प्रोडेक्ट और लॉन्च किए जाएंगे.
कंपनी की बैलेंस शीट काफी अच्छी रही है और अगले वित्त वर्ष में कंपनी ने कमाई में 20-22 फीसदी तक की वृद्धि का टारेगट तय किया है.
कंपनी इस वित्त वर्ष में 400-450 करोड़ रुपये का निवेश भी करने जा रही है. शोध एवं विकास मद में इस निवेश को किया जाएगा. इसके अलावा कंपनी एक्सपोर्ट भी फोकस कर रही है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
आय के ट्रेंड की बात करें तो कमजोर मॉनसून के चलते पिछले दो साल आमदनी के लिहाज से कुछ ज्यादा अच्छे नहीं रहे. लेकिन बीते साल की दूसरी छमाही में कंपनी ने शानदार ग्रोथ की.
वर्ष 2018 की पहली छमाही में कंपनी ने 180 करोड़ की शु्द्ध आमदनी की. इसके बाद अगली छमाही में यह आंकड़ा 182 करोड़ का रहा. लेकिन वर्ष 2019 की पहली छमाही में यह गिरकर 176 करोड़ पर आ गया. लेकिन दूसरी छमाही में यह 232 करोड़ के स्तप पर जा पहुंचा.
फिलहाल पीआई इंडस्ट्रीज के स्टॉक में 2.66 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है. कंपनी का शेयर 29 रुपये की गिरावट के साथ 1070 रुपये के स्तर पर चल रहा है. बीते 4 जून को यह 1114 रुपये के स्तर पर था. इस साल पहली जनवरी को कंपनी का स्टॉक 864 रुपये के स्तर पर था. मात्र छह महीने में कंपनी ने शानदार ग्रोथ हासिल की है. अक्टूबर, 2018 से पीआई इंडस्ट्रीज के स्टॉक लगातार ऊपर बढ़ रहे हैं और आने वाले समय में भी यह ग्रोथ देखने को मिलेगी.
इसलिए मार्केट एक्सपर्ट निवेशकों को सलाह दे रहे हैं कि मॉनसून सीजन के लिए इस कंपनी के स्टॉक को अपने पोर्टफोलियों में शामिल किया जा सकता है.
04:10 PM IST