सिर्फ ₹100 के बजट में खरीदें शानदार मुनाफे वाला यह शेयर, फायदा होगा जबरदस्त
Mishra Dhatu : इस बार बजट में डिफेंस बजट में 3.18 लाख करोड़ रुपये का आवंटन हुआ था. डिफेंस सेक्टर पर सरकार का काफी फोकस है, इसका सीधा फायदा कंपनी को मिलता नजर आएगा. इसके अलावा, इसकी 1900 करोड़ रुपये की मजबूत ऑर्डर बुक है.
कंपनी का वित्त वर्ष 2020 में एक्सपोर्ट मजबूत करने का भी टार्गेट है.
कंपनी का वित्त वर्ष 2020 में एक्सपोर्ट मजबूत करने का भी टार्गेट है.
शेयर बाजार में सस्ते बजट में आज एक खास शेयर खरीदने का बेहतरीन मौका है. आज आप 100 रुपये के बजट में मिश्रधातु निगम लिमिटेड के शेयर खरीद सकते हैं. इसके आज चलने का काफी संभावना है. आपको बता दें यह कंपनी एक मिनी रत्न कंपनी है, जो रक्षा मंत्रालय के अधीन आती है. मिश्रधातु निगम लिमिटेड का भाव आज करीब 114-115 रुपये के आस-पास है. आज यह शेयर इसलिए चल सकता है क्योंकि यह भारत में टाइटेनियम बनाने वाली एकमात्र कंपनी है. इसका एप्लीकेशन एयरोस्पेस और मिसाइल बनाने में काम आता है. इस हिसाब से आप कह सकते हैं कि मार्केट में इसकी मोनोपॉली है.
एक ध्यान वाली बात यह भी है कि इस बार बजट में डिफेंस बजट में 3.18 लाख करोड़ रुपये का आवंटन हुआ था. डिफेंस सेक्टर पर सरकार का काफी फोकस है, इसका सीधा फायदा कंपनी को मिलता नजर आएगा. इसके अलावा, इसकी 1900 करोड़ रुपये की मजबूत ऑर्डर बुक है. यानी इस आधार पर विजन क्लियर है और अब बस इसे अमल में लाने की देरी है. आय के मामले में कंपनी को कोई दिक्कत नहीं है.
कंपनी का वित्त वर्ष 2020 में एक्सपोर्ट मजबूत करने का भी टार्गेट है. इसके साथ ही कंपनी का इसरो के साथ करीब 40 साल से मजबूत रिलेशन रहा है. एक खास बात यह है कि पिछले चार लगातार तिमाहियों से एफआईआई लगातार खरीदारी करते आ रहे हैं.
शेयर शॉपिंग का सबसे अनोखा अंदाज, ₹100 के बजट में खरीदें ये शानदार मुनाफे वाला शेयर... pic.twitter.com/majFhMZTAy
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 16, 2019
TRENDING NOW
बात हिस्सेदारी की करें तो जहां 2019 की पहली तिमाही में यह 0.01 प्रतिशत थी, वह बढ़ते-बढ़ते वित्तीय वर्ष 2020 की पहली तिमाही में 0.58 प्रतिशत पर जा पहुंची है.कंपनी के मुनाफे का ट्रेंड भी लगातार बढ़ता हुआ दिख रहा है. यह वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही में जहां 12.8 करोड़ रुपये था तो वहीं यह वित्तीय वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में बढ़कर 80.3 करोड़ रुपये हो गया है.
11:26 AM IST