Midcap Stocks: दांव लगाने के लिए एक्सपर्ट ने चुने 6 दमदार मिडकैप शेयर, अनिल सिंघवी के साथ ऐसे करें खरीदारी
Midcap Stocks: मार्केट एक्सपर्ट ने MOIL Ltd,Himadri Speciality Chemical, Raymond, Seshasayee Paper, Grauer & Weil Ltd और Haldyn Glasstop में खरीदारी की राय दी है.
Midcap Stocks: शेयर बाजार में निवेशक मोटी कमाई करने के लिए पैसा लगाता है, हालांकि पैसा लगाने से पहले शेयर बाजार की चाल को समझ लेना जरूरी है. दमदार कमाई के लिए सॉलिड शेयरों को चुनना जरूरी है. आज यानी बुधवार (30 मार्च) को शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. ऐसे में किन शेयरों में पैसा लगाएं और कहां खरीदारी करें, इसका फैसला करना जरूरी है. शेयर बाजार की तेजी में भी 2 मार्केट एक्सपर्ट ने मिडकैप सेक्टर से दमदार शेयरों को खरीदारी के लिए चुना है. ऐसे में मार्केट एक्सपर्ट निवेशकों के लिए इस सेक्टर से दमदार स्टॉक लेकर आए हैं. मार्केट के 2 एक्सपर्ट ने मिडकैप सेक्टर (Midcap Sector) से 6 दमदार स्टॉक्स को चुना है और वहां खरीदारी की सलाह दी है. मार्केट एक्सपर्ट ने MOIL Ltd,Himadri Speciality Chemical, Raymond, Seshasayee Paper, Grauer & Weil Ltd और Haldyn Glasstop में खरीदारी की राय दी है. ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी के साथ खास बातचीत में मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन और हिमांशु गुप्ता ने मिडकैप सेगमेंट से 6 शेयरों को खरीदारी के लिए चुना है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
संदीप जैन की पसंद
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
लॉन्ग टर्म - Seshasayee Paper
लॉन्ग टर्म के लिए मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने Seshasayee Paper को खरीदारी के लिए चुना है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये शेयर ऊपर के लेवल से थोड़ा करेक्ट हुआ है. यहां खरीदारी के लिए एक्सपर्ट ने 230 रुपए का टारगेट दिया है.
🔸📊शॉर्ट टर्म,पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए ट्रेडस्विफ्ट ब्रोकिंग के डायरेक्टर संदीप जैन से 3 बेहतरीन #Midcap Picks
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 30, 2022
Short Term- Haldyn Glass
Positional Term- Grauer & Weil Ltd
Long Term- Seshasayee Paper#SPLMidcapStocks @AnilSinghvi_ @SandeepKrJainTS pic.twitter.com/Y2fKtfgKxr
पोजीशनल - Grauer & Weil Ltd
पोजीशनल टर्म के तौर पर एक्सपर्ट ने Grauer & Weil Ltd को खरीदारी के लिए चुना है. एक्सपर्ट ने बताया कि स्पेशियलिटी केमिकल की ये दमदार कंपनी है. यहां खरीदारी के लिए एक्सपर्ट ने 70 रुपए का टारगेट दिया है और 54 रुपए का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है.
शॉर्ट टर्म - Haldyn Glass
शॉर्ट टर्म के लिए एक्सपर्ट ने Haldyn Glass को खरीदारी के लिए चुना है. इस शेयर के फंडामेंटल्स और डिविडेंड यील्ड अच्छा है. यहां खरीदारी के लिए 47-50 रुपए का टारगेट दिया है और 37 रुपए का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है.
हिमांशु गुप्ता की पसंद
लॉन्ग टर्म - MOIL Ltd
लॉन्ग टर्म के तौर पर हिमांशु गुप्ता ने MOIL Ltd को खरीदारी के लिए चुना है. ये कंपनी माइनिंग का काम करती है और आगे चलकर इसमें तेजी देखने को मिल सकती है. यहां खरीदारी के लिए एक्सपर्ट ने 300-330 रुपए के 2 टारगेट दिए हैं और 150 रुपए का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह है.
🔸📊शॉर्ट टर्म,पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए ग्लोब कैपिटल मार्केट्स के हिमांशु गुप्ता से 3 बेहतरीन #Midcap Picks
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 30, 2022
Short Term- Raymond
Positional Term- Himadri Speciality Chemical
Long Term- MOIL Ltd#SPLMidcapStocks @AnilSinghvi_ @21Himanshugupta pic.twitter.com/FaL3rhhVTO
पोजीशनल - Himadri Speciality Chemical
पोजीशनल टर्म के तौर पर एक्सपर्ट ने Himadri Speciality Chemical को खरीदारी के लिए चुना है. ये शेयर स्पेशियलिटी सेक्टर से जुड़ा है. यहां खरीदारी के लिए एक्सपर्ट ने 90-100 रुपए के टारगेट दिए हैं और 62 रुपए तक का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है.
शॉर्ट टर्म - Raymond
शॉर्ट टर्म के तौर पर एक्सपर्ट हिमांशु गुप्ता ने Raymond को खरीदारी के लिए चुना है. यहां खरीदारी के लिए एक्सपर्ट ने 840-870 रुपए के 2 टारगेट्स दिए हैं और 750 रुपए का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है.
01:18 PM IST