MCX पर प्री-ओपन ट्रेडिंग शुरू, 4 घंटों बाद खुला कमोडिटी बाजार; सुबह से थी तकनीकी दिकक्त
आज MCX (Multi Commodity Exchange) पर सुबह 10 बजे तक भी ट्रेडिंग शुरू नहीं हो पाई है. पहले खबर आई थी कि एमसीएक्स पर कमोडिटी बाजार 9 बजे की जगह 10 बजे खुलेगा. लेकिन 10 बजे तक भी दिक्कतें दूर नहीं हो पाईं.
आज मंगलवार को MCX (Multi Commodity Exchange) पर घंटों तक कारोबार शुरू नहीं हो पाया था. आखिरकार दोपहर 1 बजे के आसपास MCX पर प्री-ओपन ट्रेडिंग शुरू हुई. सुबह खबर आई थी कि एमसीएक्स पर कमोडिटी बाजार 9 बजे की जगह 10 बजे खुलेगा. लेकिन 12 बजे तक भी दिक्कतें दूर नहीं हो पाईं. जानकारी मिली थी कि कुछ तकनीकी दिक्कतों के चलते MCX मार्केट खुलने में देरी हो रही है.
📌MCX पर तकनीकी दिक्कत
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 13, 2024
- दोपहर 1 बजे खुल सकता है एक्सचेंज
देखें ये खास बातचीत @MrituenjayZee के साथ...@MCXIndialtd @Neha_1007 #Commodities #CommodityMarket #MCX pic.twitter.com/RQwd8xOquH
जानकारी है कि मार्जिन का फाइनल जेनरेट होने में दिक्कत आ रही थी और कई मेंबर्स के सामने ये दिक्कत है. MCX की वेबसाइट पर भी मार्केट वॉच में कमोडिटीज़ के प्राइस कल रात 23:55 के बाद से चेंज नहीं हुए थे.
Written By:
ज़ीबिज़ वेब टीम
Updated: Tue, Feb 13, 2024
01:06 PM IST
01:06 PM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़