MARUTI, टाटा के शेयर कराएंगे अच्छी कमाई, जानिए क्या है एक्सपर्ट की राय
देश के शेयर बाजार मंगलवार को मजबूती के साथ खुले. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 125.18 अंकों की मजबूती के साथ 39,811.68 पर जबकि निफ्टी 24.7 अंकों की बढ़त के साथ 11,890.30 पर खुला.
सदभाव इंजीनियरिंग पहला स्टॉक है जो आज फोकस में रहेगा. (DNA)
सदभाव इंजीनियरिंग पहला स्टॉक है जो आज फोकस में रहेगा. (DNA)
देश के शेयर बाजार मंगलवार को मजबूती के साथ खुले. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 125.18 अंकों की मजबूती के साथ 39,811.68 पर जबकि निफ्टी 24.7 अंकों की बढ़त के साथ 11,890.30 पर खुला. शुरुआती कारोबार में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.45 बजे 20.85 अंकों की मजबूती के साथ 39,707.35 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी लगभग इसी समय 8.05 अंकों की बढ़त के साथ 11,873.65 पर कारोबार करते देखे गए.
'जी बिजनेस' की इनहाउस रिसर्च टीम के सदस्य संदीप ग्रोवर ने बताया कि ब्रोकरेज हाउस CLSA ने सदभाव इंजीनियरिंग के लिए 320 रुपए का लक्ष्य दिया है और खरीदारी की राय दी है. यह पहला स्टॉक है जो आज फोकस में रहेगा.
CESC
इस स्टॉक के लिए 881 का लक्ष्य दिया गया है. CESC का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है.
TRENDING NOW
Havells
ब्रोकरेज हाउस क्रेडिट सुइस का कहना है कि इस कंपनी की ग्रोथ नीचे आ सकता है क्योंकि केबल और वायर की बिक्री में गिरावट आने की आशंका है. इसके लिए 720 रुपए का टार्गेट दिया गया है.
#BrokerageReport | हैवेल्स, सिएट, सद्भाव इंजीनियरिंग समेत अन्य सेक्टर की कंपनियों पर क्या है ब्रोकरेज हाउस की रिपोर्ट?@sandeepgrover09 @AnilSinghviZEE pic.twitter.com/7684qYRWDP
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 2, 2019
टाटा कम्युनिकेशन
HSBC ने टाटा कम्युनिकेशन पर रिपोर्ट जारी की है. इसको होल्ड करने की राय दी गई है और लक्ष्य घटाकर 590 रुपए से 550 रुपए कर दिया है.
मारुति
मारुति के शेयरों पर दो ब्रोकरेज हाउस ने रिपोर्ट जारी की है. इसमें डॉएश बैंक ने होल्ड करने के साथ 6325 रुपए का लक्ष्य दिया है जबकि सिटी ने 7400 पर खरीदने का सुझाव दिया है.
10:14 AM IST