Stock to Buy: पैसे से बनेगा पैसा! एक्सपर्ट ने मोटी कमाई के लिए चुना ये शेयर, खरीदारी से पहले जानें टारगेट
Stock to Buy: अगर आप भी शेयर बाजार (Stocks to buy today) में पैसा लगाने की सोच रहे हैं और दमदार मुनाफा कमाना चाहते हैं तो मार्केट एक्सपर्ट की राय पर खरीदारी कर सकते हैं.
Stock to Buy: आज के ट्रेडिंग सेशन यानी कि 6 सितंबर को शेयर बाजार (Share Market) में दमदार तेजी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स आज डबल सेंचुरी के साथ खुला तो वहीं निफ्टी में 17750 के पार खुलने में कामयाब हुआ है. आज के कारोबारी सेशन में सेंसेक्स और निफ्टी में दमदार तेजी के बीच निवेशकों के पास पैसा लगाने का अच्छा मौका है. अगर आप भी शेयर बाजार (Stocks to buy today) में पैसा लगाने की सोच रहे हैं और दमदार मुनाफा कमाना चाहते हैं तो मार्केट एक्सपर्ट की राय पर खरीदारी कर सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है और यहां पैसा लगाने की सलाह दी है.
मार्केट एक्सपर्ट को रास आया ये स्टॉक
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने आज के ट्रेडिंग सेशन में Mitsu Chem Plast को चुना है और निवेशकों को यहां पैसा लगाने की सलाह दी है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये कि वो लंबे समय से इस स्टॉक पर नजर बनाए हुए थे और आज के सेशन में यहां खरीदारी करने की सलाह दे रहे हैं.
💎जैन सा'ब के GEMS...
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 6, 2022
आज Mitsu Chem Plast को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट..@SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_
देखिए LIVE 👉https://t.co/ZwbyozLVPd pic.twitter.com/QbuySzbNKn
Mitsu Chem Plast - Buy
- CMP - 317
- Target - 370/375
क्या करती हैं कंपनी
एक्सपर्ट ने बताया कि ये शेयर ऊपर के लेवल से बहुत अच्छे से करेक्ट हुए हैं. इसलिए इस शेयर में पैसा लगाने की सलाह दी गई है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये एक मैन्यूफैक्चर्र कंपनी है और ये कंपनी कई तरह के कस्टमाइज मोलडिंग प्रोडक्ट्स बनाती है.
TRENDING NOW
इसके अलावा एक्सपर्ट ने ये भी बताया कि ये कंपनी इंफ्रास्ट्रक्चर पार्ट्स भी बनाती है. वहीं ये कंपनी हॉस्पिटल फर्नीचर के पार्ट्स भी बनाती है. इसके अलावा ये कंपनी ऑटोमोटिव कंपनी के भी कुछ पार्ट्स बनाती है. इस कंपनी के 3 प्लांट्स है और ये एक्सपोर्ट में ज्यादा एक्सपोजर नहीं रखती है.
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
कंपनी के कस्टमर्स की बात करें तो इस लिस्ट में गोदरेज, टाटा, सिप्ला, कैस्ट्रॉक, पारले जैसे नाम शामिल हैं. कंपनी के फंडामेंटल्स की बात करें तो पिछळे 3 साल में कंपनी की CAGR 27-28 फीसदी के आसपास है. कंपनी की रिटर्न ऑन इक्विटी 25 फीसदी है.
इसके अलावा प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 75 फीसदी के आसपास है. एक्सपर्ट का कहना है कि ये स्टॉक ऊपर के लेवल से करेक्ट हुआ है तो इस लेवल पर इस शेयर को खरीदा जा सकता है. सितंबर 2020 वाली तिमाही से कंपनी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. जून 2021 में कंपनी ने 3 करोड़ रुपए मुनाफा कमाया था, तो वहीं जून 2022 में कंपनी ने 5 करोड़ रुपए से ज्यादा का मुनाफा कमाया था.
11:02 AM IST