Stock to Buy: मोटी कमाई के लिए एक्सपर्ट के स्टॉक में लगा सकते हैं दांव, 6 महीने के लिए दिया ये टारगेट
Stock to Buy: शेयर बाजार में तेजी के बीच मार्केट एक्सपर्ट ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है और यहां पैसा लगाने की सलाह दी है. इस शेयर के लिए 4-6 महीने का टारगेट दिया गया है.
Stock to Buy: हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन शेयर बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स में 200 से ज्यादा अंकों की तेजी देखने को मिल रही है तो वहीं निफ्टी ने अपने ऑल लाइफ टाइम हाई को छुआ है. निफ्टी 50 इंडेक्स ने 18050 के आंकड़े को छू लिया है, जिसके बाद बाजार में तेजी का माहौल है. शेयर बाजार (Share Market) की इस तेजी में पैसा लगाने का मौका भी निवेशकों को अच्छा मिल सकता है. अगर आप भी शेयर बाजार (Share Market Stocks) में पैसा लगाने के लिए दमदार और सॉलिड स्टॉक की तलाश कर रहे हैं तो मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन की राय में दांव लगा सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने पैसा लगाने के लिए एक शानदार शेयर को चुना है.
संदीप जैन ने दिया ये स्टॉक
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Fiem Industries Ltd को चुना है और निवेशकों को यहां पैसा लगाने की सलाह दी है. एक्सपर्ट ने ज़ी बिजनेस के एक खास शो में बताया कि ये स्टॉक वो चौथी बार खरीदारी के लिए दे रहे हैं.
जैन सा'ब के GEMS ...
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 15, 2022
आज Fiem Industries Ltd को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट..@SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #StockMarket pic.twitter.com/NpF8y9Uu37
Fiem Industries Ltd - Buy
- CMP - 1581
- Target - 1750
- Stop Loss - 4-6 महीने
इस शेयर पर क्यों बुलिश हैं एक्सपर्ट
एक्सपर्ट ने बताया कि ये कंपनी 47-48 साल पुरानी है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये कंपनी ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग लाइटिंग में लीडिंग कंपनी है और काफी इनोवेटिव भी है. एक्सपर्ट का मानना है कि ऑटो एंसीलरिज सेक्टर के शेयरों में आने वाले समय के लिए पैसा लगाना चाहिए.
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
एक्सपर्ट ने बताया कि देश में इस कंपनी के 9 प्लांट्स हैं और ये कई अलग-अलग तरह के प्रोडक्ट बनाती है. एक्सपर्ट ने बताया कि इस कंपनी ने 100 तरह के नए एलईडी बल्ब बनाए हुए हैं. ये कंपनी 18 के पीई मल्टीपल पर फंडामेंटल पर ट्रेड कर रहा है. पिछले 3 साल की प्रॉफिट की CAGR 20 फीसदी के आसपास है. इसके अलावा ये कंपनी 1.25 फीसदी की दर से डिविडेंड यील्ड देती है. एक्सपर्ट ने बताया कंपनी लगातार अपने कर्ज को कम कर रही है.
कैसे रहे कंपनी के तिमाही नतीजे?
एक्सपर्ट ने बताया कि कंपनी के तिमाही नतीजे शानदार रहे. जून 2021 में कंपनी ने 11 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था, जबकि जून 2022 तिमाही में कंपनी ने 29 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था. टीटीएस बेसिस पर ये कंपनी 122 करोड़ रुपए का मुनाफा कमा रही है.
11:29 AM IST