Stock to Buy: मजबूत फंडामेंटल वाले स्टॉक में बनेगा पैसा! एक्सपर्ट ने दिया शॉर्ट टर्म का टारगेट
Stock to Buy: मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है और यहां निवेशकों को पैसा लगाने की सलाह दी है.
Stock to Buy: हफ्ते के पहले कारोबारी सेशन यानी सोमवार को शेयर बाजार (Share Market) में दमदार तेजी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स और निफ्टी 50 इंडेक्स ने अच्छी शुरुआत की और सेंसेक्स ने 60000 और निफ्टी 50 इंडेक्स ने 17900 का आंकड़ा छुआ है. बाजार की इस तेजी में अगर आप भी निवेशक के तौर पर अच्छे और दमदार शेयरों में पैसा लगाना चाहते हैं तो मार्केट एक्सपर्ट की राय में खरीदारी कर सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने पैसा लगाने के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है और निवेशकों को इस शेयर में पैसा लगाने की सलाह दी है. अगर आप भी शेयर बाजार में पैसा बनाना चाहते हैं तो मार्केट एक्सपर्ट की राय पर खरीदारी कर सकते हैं.
संदीप जैन की पसंद
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए CMS Info Systems को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है. एक्सपर्ट के मुताबिक ये एक गजब की कंपनी है और यहां पैसा लगाने निवेशकों के लिए फायदेमंद हो सकता है. एक्सपर्ट ने बताया कि कंपनी के फंडामेंटल्स अच्छे हैं और शेयर का प्राइस ऊपर से अच्छा करेक्ट भी हो गया है.
💎जैन सा'ब के GEMS ...
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 12, 2022
आज CMS Info Systems को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट..@SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #StockMarket pic.twitter.com/GqC9BY9uef
इस शेयर में क्यों लगाएं पैसा
एक्सपर्ट के मुताबिक, ये कंपनी एक यूनिक बिजनेस मॉडल करती है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये कंपनी कैश मैनेजमेंट का काम करती है. देश में कुल एटीएम में से 25 फीसदी एटीएम इसी कंपनी की ओर से लगाए गए हैं. इसके अलावा ये कंपनी कार्ड पर्सनलाइजेशन की सर्विस भी मुहैया कराती है.
CMS Info Systems - Buy
- CMP - 271
- Target - 290/310
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एक्सपर्ट की नजरों में कंपनी के फंडामेंटल्स काफी सही हैं. ये कंपनी 16 के पीई मल्टीपल पर काम करती है. इसके अलावा 20 फीसदी का रिटर्न ऑन इक्विटी है. इसके अलावा कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 63 फीसदी के आसपास है. पिछले 3 साल में कंपनी में प्रॉफिट की CAGR 32 फीसदी रही है. वहीं 15-16 फीसदी की नेट प्रॉफिट मार्जिन है.
कैसे रहे कंपनी के तिमाही नतीजे
एक्सपर्ट के मुताबिक, कंपनी ने जून 2021 में 42 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था, जबकि जून 2022 में कंपनी ने 72 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया है. इसके अलावा टीटीएम बेसिस पर कंपनी का मुनाफा 245 करोड़ रुपए है.
10:19 AM IST