महिंद्रा फाइनेंस ने साइन की बड़ी डील, जानिए क्या पड़ेगा MF बाजार पर असर
महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) फाइनेंस को लेकर बड़ी खबर आ रही है. कनाडा की बीमा कंपनी मैनु लाइफ (Manu Life) महिंद्रा MF में स्टेक लेने की योजना बना रही है.
मैनु लाइफ फाइनेंशियल कॉरपोरेशन कनाडा स्थित कंपनी है. (DNA)
मैनु लाइफ फाइनेंशियल कॉरपोरेशन कनाडा स्थित कंपनी है. (DNA)
महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) फाइनेंस को लेकर बड़ी खबर आ रही है. कनाडा की बीमा कंपनी मैनु लाइफ (Manu Life) महिंद्रा MF में स्टेक लेने की योजना बना रही है. कंपनी की योजना भारतीय MF उद्योग में उतरने की भी है. 'जी बिजनेस' ने इस डील पर कंपनी के MD & CEO आशुतोष बिश्नोई से खास बातचीत की.
बिश्नोई ने बताया कि मैनु लाइफ फाइनेंशियल कॉरपोरेशन कनाडा स्थित कंपनी है. कनाडा में इस कंपनी ने 150 साल पहले बिजनेस शुरू किया था. कंपनी का अमेरिका में भी बिजनेस है, जिसका नाम जॉन हैंकॉक है. बाकी दुनिया में इसे मैनु लाइफ के नाम से ही जाना जाता है. महिंद्रा फाइनेंस और मैनु लाइफ के बीच एक संयुक्त उद्यम किया गया है. इसके तहत महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी, जोकि म्यूचुअल फंड कारोबार में है, में मैनु लाइफ ने 49 प्रतिशत स्टेक लिया है.
बिश्नोई ने कहा कि महिंद्रा अपने MF कारोबार को फैलाने के लिए मैनु लाइफ का अनुभव का इस्तेमाल करेगी. मैनलाइफ का एशिया में 16 बाजारों में कारोबार फैला है. यह डील 3.5 करोड़ डॉलर में हुई है. यह डील होने के बाद बाजार नियामक को इसकी जानकारी भेजी जाएगी. इसमें फंड कंपनी के नियंत्रण बदलने की बात शामिल रहेगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
निवेशकों को मिलेगा मौका
बिश्नोई ने बताया कि कंपनी का नियंत्रण बदलने की प्रक्रिया के दौरान निवेशकों को यह मौका मिलेगा कि वे चाहें तो अपना पैसा निकाल लें. संयुक्त उद्यम प्रक्रिया पूरी होने में कुछ समय लगेगा.
देखिए M&M फाइनेंस के नए ज्वाइंट वेंचर पर कंपनी के MD & CEO आशुतोष बिश्नोई की खास बातचीत। pic.twitter.com/CXhFFgy43c
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 21, 2019
बजट से उम्मीद
बिश्नोई ने बजट 2019 से लेकर उम्मीद के सवाल पर कहा कि सरकार विकास के लिए काफी काम कर रही है. सरकार को इक्विटी MF पर छूट के बारे में विचार करना चाहिए. सरकार अगर LTCG पर टैक्स घटाएगी तो इससे निवेश बढ़ेगा.
07:44 PM IST