सरकार ने पेट्रोल पर VAT 5% बढ़ाया, 3 रुपए तक बढ़ गए दाम
मध्य प्रदेश में पेट्रोल और डीजल 3 रुपए प्रति लीटर तक महंगा हो गया है. क्योंकि राज्य सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर VAT बढ़ा दिया है. इससे प्रदेश में पेट्रोल 2 रुपये 91 पैसे प्रति लीटर तो डीजल 2 रुपये 86 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है.
VAT बढ़ाने से सरकार को हर महीने 225 करोड़ रुपये की एक्स्ट्रा इनकम होगी. (Dna)
VAT बढ़ाने से सरकार को हर महीने 225 करोड़ रुपये की एक्स्ट्रा इनकम होगी. (Dna)
मध्य प्रदेश में पेट्रोल और डीजल 3 रुपए प्रति लीटर तक महंगा हो गया है. क्योंकि राज्य सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर VAT बढ़ा दिया है. इससे प्रदेश में पेट्रोल 2 रुपये 91 पैसे प्रति लीटर तो डीजल 2 रुपये 86 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है. VAT बढ़ाने से सरकार को हर महीने 225 करोड़ रुपये की एक्स्ट्रा इनकम होगी.
कमर्शियल टैक्स विभाग के प्रमुख सचिव मनु श्रीवास्तव के मुताबिक प्रदेश सरकार ने आर्थिक संसाधनों की जरूरत को देखते हुए ये कदम उठाया है. अब एमपी में पेट्रोल पर VAT वैट 28 से बढ़कर 33 प्रतिशत हो गया है, जबकि डीजल पर 23 फीसदी है. शराब पर VAT बढ़ाकर 10 फीसदी कर दिया गया है.
दिल्ली में ऊंचे स्तर पर पेट्रोल का भाव
उधर, पेट्रोल और डीजल के दाम में शनिवार को लगातार 5वें दिन बढ़ोतरी का सिलसिला जारी रहा. इन 5 दिनों में देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 1.32 रुपये लीटर महंगा हो गया है और डीजल के दाम में 1.10 रुपये की बढ़ोतरी हुई है.
TRENDING NOW
आज 29 पैसे महंगा हुआ पेट्रोल
पेट्रोल का भाव शनिवार को दिल्ली और मुंबई में 29 पैसे, जबकि कोलकाता में 28 पैसे और चेन्नै में 30 पैसे प्रति लीटर बढ़ गया. डीजल के दाम में भी फिर दिल्ली और कोलकाता में 24 पैसे जबकि मुंबई में 25 और चेन्नै में 26 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई.
दिल्ली में 73.35 रुपए हुआ पेट्रोल
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नै में पेट्रोल के दाम बढ़कर क्रमश: 73.35 रुपये, 76.05 रुपये, 79.02 रुपये और 76.24 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. चारों महानगरों में डीजल के दाम भी बढ़कर क्रमश: 66.53 रुपये, 68.94 रुपये, 69.79 रुपये और 70.33 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.
ड्रोन हमले से बढ़े रेट
बीते सप्ताह सऊदी अरब के तेल प्रतिष्ठानों पर ड्रोन से हुए हमले के बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में अचानक तकबरीन 20 फीसदी का उछाल आया जो कि 28 साल बाद आई सबसे बड़ी एक दिनी तेजी थी. कथित तौर हमले की जिम्मेदारी यमन के हौती विद्रोहियों ने ली.
4.5 डॉलर प्रति बैरल महंगा हुआ पेट्रोल
अंतरराष्ट्रीय बाजार में पिछले कुछ सत्रों से कच्चे तेल का भाव सीमित दायरे में रहा है, लेकिन बेंचमार्क कच्चे तेल के भाव में बीते सप्ताह के मुकाबले साढ़े चार डॉलर प्रति बैरल का इजाफा हुआ है.
12:43 PM IST