टिड्डियों का अटैक, कौन सी कंपनियों को होगा फायदा! जानिए किन स्टॉक्स में आएगा उछाल
एक तरफ जहां टिड्डी किसानों को नुकसान पहुंचा रही हैं, वहीं कीटनाशक बनाने वाली कंपनियों की डिमांड में खूब इजाफा हो रहा है.
एग्रोकेमिकल्स बनाने वाली कंपनियों के लिए टिड्डी दल का हमला वरदान साबित हो रहा है.
एग्रोकेमिकल्स बनाने वाली कंपनियों के लिए टिड्डी दल का हमला वरदान साबित हो रहा है.
पाकिस्तान (Pakistan) के रास्ते देश में घुसी टिड्डियों की फौज (locust swarms) का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. टिड्डियों का दल (locust swarms) राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है. अब यह दल धीरे-धीरे दिल्ली की तरफ बढ़ रहा है.
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने बताया कि टिड्डी के प्रकोप पर काबू पाने के लिए पुरजोर कोशिशें जारी हैं. टिड्डियों को मारने के लिए ड्रोन और हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया जा रहा है और लगातार इसकी मॉनिटरिंग की जा रही है.
उत्तर प्रदेश के 10 जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है. मध्य प्रदेश और राजस्थान में ड्रोन और हेलीकॉप्टर से केमिकलों का छिड़काव किया जा रहा है. टैंकरों में केमिकल भरकर तैनात कर दिए गए हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एक तरफ जहां टिड्डी खेतों में खड़ी फसलों को चट करके किसानों को नुकसान पहुंचा रही हैं, वहीं कीटनाशक बनाने वाली कंपनियों (Agrochemicals companies) की डिमांड में खूब इजाफा हो रहा है. कीटनाशक बनाने वाली प्रमुख कंपनियों की कमाई पर इसका सीधा असर देखने को मिल रहा है. इन कंपनियों के स्टॉक लगातार ऊपर चढ़ रहे हैं. एग्रोकेमिकल्स बनाने वाली कंपनियों के लिए टिड्डी दल का हमला वरदान साबित हो रहा है.
देश में टिड्डियों के कारण मचा हाहाकार,
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 28, 2020
कहां से आया और कैसे नुकसान पहुंचा रहा है टि्डडी दल और किस तरह से पेस्टिसाइड, केमिकल वाली कंपनियों को होगा फायदा? जानने के लिए देखिए ये रिसर्च...#Locustsattack @sandeepgrover09 @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/50MrnEwAVt
ये कंपनियां बनाती हैं पेस्टीसाइड
केमिकल बनाने वाली कंपनी रैलिस इंडिया (Rallis India), कोरोमंडल इंटरनेशनल (Coromandel Intl), सुमिटोमो केमिकल (Sumitomo Chemical), इंसेक्टिसाइड इंडिया (Insecticide India), अतुल लिमिटेड (Atul Limited), यूपीएल लिमिटेड (UPL Ltd), भारत रसायन ( Bharat Rasayan Ltd), बायर ( Bayer), मेघमानी ऑर्गेनिक्स लिमिटेड (Meghmani Organics Ltd) के स्टॉक में काफी उछाल देखने को मिल रहा है.
शेयरों में उछाल
रैलिस इंडिया (Rallis India) का शेयर इस समय 218 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है. 21 मई को इसका स्टॉक 205 रुपये था, जो कि एक हफ्ते में ही उछलकर 218 रुपये पर जा पहुंचा है.
सुमिटोमो केमिकल (Sumitomo Chemical) के स्टॉक में आज एक दिन में ही 3 परसेंट चढ़कर 356 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. 25 मई को यह स्टॉक 309 रुपये पर था. दो दिन में इसमें 45 रुपये की तेजी दर्ज की गई.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
सेक्टिसाइड इंडिया (Insecticide India) का स्टॉक भी 13 रुपये उछलकर 394 रुपये के आसपास चल रहा है. जबकि इस हफ्ते की शुरूआत में यह स्टॉक 355-360 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा था.
इस तरह अन्य कंपनियों के स्टॉक में भी शानदार तेजी देखने को मिल रही है.
01:15 PM IST