LIC: स्टॉक ने बनाया ऑल टाइम लो, इश्यू प्राइस से करीब 16% टूट चुका है शेयर; आगे क्या करें निवेशक
LIC Stocks performance: ब्रोकरेज फर्म एमके ग्लोबल (Emkay) ने LIC पर कवरेज की शुरुआत 'HOLD' रेटिंग के साथ की है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी अपने सेगमेंट में मार्केट लीडर है. BSE पर 3 जून 2022 को स्टॉक ने 801 रुपये का ऑल टाइम लो बनाया.
(Representational Image)
(Representational Image)
LIC Stocks performance: LIC के स्टॉक ने BSE पर 3 जून 2022 को सेशन के दौरान 801 रुपये का ऑल टाइम लो बनाया है. यह शेयर अपने इश्यू प्राइस से करीब 16 फीसदी टूट चुका है. देश में अबतक के सबसे बड़े आईपीओ की बाजार में कमजोर लिस्टिंग हुई थी. लिस्टिंग गेन के उम्मीद में पैसा लगाने वाले निवेशकों को निराशा हाथ लगी है. शेयर करीब 8-9 फीसदी डिस्काउंट पर लिस्ट हुआ था. हालांकि, एक्सपर्ट मान रहे हैं कि LIC लंबी रेस का घोड़ा है. इस पर लंबी अवधि का नजरिया लेकर चलना चाहिए. वहीं, ब्रोकरेज फर्म एमके ग्लोबल (Emkay) ने LIC पर कवरेज की शुरुआत 'HOLD' रेटिंग के साथ की है. ब्रोकरेज का कहना है कि स्टॉक की वैल्युएशन आकर्षक है. कंपनी अपने सेगमेंट में मार्केट लीडर है.
LIC: स्टॉक ने छुआ आल टाइम लो
LIC का स्टॉक 3 जून 2022 के सेशन में BSE पर 801.05 रुपये का ऑल टाइम लो बनाया. 17 मई 2022 को BSE पर स्टॉक 9 फीसदी डिस्काउंट के साथ 867 रुपये और NSE पर 8 फीसदी डिस्काउंट के साथ 872 रुपये पर लिस्ट हुआ. इस आईपीओ की लिस्टिंग पर निवेशकों की नजर लगी हुई थी. LIC आईपीओ का इश्यू प्राइस 949/शेयर था, जिसमें रिटेल निवेशकों को 45 रुपये और पॉलिसीहोल्डर्स को 60 रुपये का डिस्काउंट मिला. इस तरह इश्यू प्राइस से स्टॉक करीब 16 फीसदी टूट चुका है.
LIC पर Emkay की होल्ड रेटिंग
ब्रोकरेज रिसर्च फर्म Emkay ने LIC पर कवरेज की शुरुआत Hold रेटिंग के साथ की है. टारगेट प्राइस 875 रुपये प्रति शेयर रखा है, जोकि Jun’23E के इम्बेडेड वैल्यू (EV) के 0.9x पर है. ब्रोकरेज का कहना है कि तीन फैक्टर के चलते स्टॉक पर नजरिया न्यूट्रल रखा है. पहला, EV के मुकाबले वैल्यू ऑफ न्यू बिजनेस (VNB) लो है. दूसरा, प्राइवेट सेक्टर पीयर्स के मुकाबले एजुअलाइज्ड प्रीमियम इक्विलेंट (APE) ग्रोथ और मार्जिन आकलन कमजोर है. क्योंकि एलआईसी की कमिशन कास्ट और ऑपरेशनल खर्चे ज्यादा हैं. तीसरा, ईवी को लेकर अस्थिरता है, क्योंकि, नॉन-पर एसेट्स का करीब 35 फीसदी इक्विटी है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि LIC इंश्योरेंस सेक्टर में मार्केट लीडर है, वहीं वैल्युएशन पियर्स के मुकाबले बेहतर है. कंपनी के डॉमिनेंट साइज के चलते आपरेटिंग चुनौतियां छुप जाती हैं. हालांकि कंपनी के साथ अभी कुछ चुनौतियां भी है.
निवेशकों को 1 लाख करोड़ की चपत!
TRENDING NOW
ब्रोकरेज का कहना है कि रिटेल APE और कुल APE बेसिस पर LIC का मार्केट शेयर FY22 में 37 फीसदी और 42 फीसदी था. हालांकि, एक दशक पहले यह 63 फीसदी और 65 फीसदी था. जबकि 5 साल पहले यह 62 फीसदी और 51 फीसदी था. इससे साफ पता चलता है कि कंपनी का मार्केट शेयर धीरे धीरे कम हुआ है. इस स्पेस में प्राइवेट कंपनियों का मार्केट शेयर बढ़ रहा है.
एलआईसी का आईपीओ में वैल्युएशन 6 लाख करोड़ आंका गया था, जबकि अब कंपनी का मार्केट शेयर करीब 5.06 लाख करोड़ पर आ गया है. यानी निवेशकों के करीब 1 लाख करोड़ डूब चुके हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
LIC: क्या कहते हैं एक्सपर्ट
स्वास्तिका इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड के रिसर्च हेड संतोष मीणा का कहना है कि LIC अपने सेक्टर की बड़ी कंपनी है. कंपनी ने हाल ही में नतीजे जारी किए थे. Q4 2022 में कंपनी का नेट प्रीमियम (YoY) 18 फीसदी का इजाफा हुआ है. इन्वेस्टमेंट से इनकम लगभग सपाट रहा है. FY22 का नेट प्रॉफिट 40 फीसदी बढ़ा था. उम्मीद है कि मैनेजमेंट VNB मार्जिन्स और EV पर जून 2022 के बाद रिपोर्ट में क्लियरिटी दे सकता है. हालांकि, मैनेजमेंट का मानना है कि अगले 5 साल में मार्जिन्स इंडस्ट्री के औसत पर पहुंच सकता है. लिस्टिंग के बाद से कंपनी के शेयर प्राइस में अच्छा-खासा करेक्शन आ चुका है. इसमें निवेशकों को लॉन्ग टर्म के नजरिए से स्टॉक को Accumulate करने का सुझाव है.
LIC का Q4 प्रॉफिट घटा
LIC को मार्च 2022 तिमाही में 2409 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है, जो एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में 17.41 फीसदी कम है. वहीं, पूरे वित्त वर्ष के दौरान कंपनी का मुनाफा 4043.12 करोड़ रुपये रहा जो सालाना आधार पर 40 फीसदी ज्यादा है. मार्च 2022 को समाप्त तिमाही में एलआईसी का कुल रेवेन्यू 11.64 फीसदी (YoY) बढ़कर 2,11,471 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी ने 1.50 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड का एलान किया है.
(डिस्क्लेमर: स्टॉक में निवेश की सलाह एक्सपर्ट/ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
12:23 PM IST