बाजार में भारी गिरावट के बाद LIC IPO में क्या करें निवेशक? जानिए अनिल सिंघवी की राय
LIC IPO Latest Updates: देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (LIC) का IPO पहले दो दिन में ही फुली सब्सक्राइब हो चुका है. अभी तीन दिन और ऑफर खुला रहेगा.
LIC IPO Latest Updates: देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (LIC) का IPO पहले दो दिन में ही फुली सब्सक्राइब हो चुका है. अभी तीन दिन और ऑफर खुला रहेगा. आईपीओ 4 मई 2022 को खुला था और इसमें 9 मई 2022 तक पैसा लगाया जा सकता है. इस बीच, ग्लोबल और घरेलू बाजारों में तगड़ी गिरावट से निवेशक चिंतित हैं. कई निवेशक यह सोच रहे हैं कि बाजार की इस गिरावट में IPO में पैसा लगाना चाहिए या अप्लीकेशन कैंसल करा लेनी चाहिए. LIC IPO को लेकर संशकित निवेशकों से जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी का साफ तौर पर कहना है, जिसको डर लग रहा है वो पैसे न लगाएं. इस आईपीओ में लॉन्ग टर्म का नजरिया रखें.
सिर्फ लिस्टिंग गेन के बारे में न सोचे
अनिल सिंघवी का साफ तौर पर कहना है, जिसको डर लग रहा है वो पैसे न लगाएं. क्योंकि, अल्टीमेटली पैसा आपका है, अप्लीकेशन आपका है, प्रॉफिट और लॉस भी आपका है. अगर आप 7 दिन बाद लिस्टिंग पर बेचने के लिए पैसा लगा रहे है, तो लिस्टिंग पर ऊपर भी बिक सकता है, नीचे भी बिक सकता है, सपाट भी बिक सकता है. अगर 1,000-1000 अंक डाउजोंस इसी तरह टूटे तो एलआईसी क्या कर सकता है. मार्केट वाली रिस्क निवेशक को लेकर चलनी चाहिए. अगर मार्केट खराब नहीं हुआ और यहां से एलआईसी आईपीओ लिस्ट हुआ व निफ्टी 500-700 अंक चढ़ गया, तो आपको अच्छा-खासा लिस्टिंग गेन हो सकता है.
🔅#LICIPOWithZee
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 6, 2022
भारी गिरावट के बाद LIC के IPO में क्या करें?
▶️LIC के IPO में पैसे लगाने से डरे नहीं: अनिल सिंघवी
जरूर देखिए ये वीडियो...#LIC #StockMarket @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/vMYIYXQzXE
दो बातों का रखें ध्यान
अनिल सिंघवी का कहना है कि LIC IPO में आपको दो बातें ध्यान रखनी चाहिए. पहला, आप नजरिया लॉन्ग टर्म का रखिये. शॉर्ट टर्म में पैसा बन जाए, तो ठीक है; नहीं तो ये सोचकर चलना है कि लॉन्ग टर्म के लिए शेयर रखना है. लिस्ट होने के बाद अगर भाव नहीं देखना है. अगर फेवरेवल नहीं है तो नहीं देखना है. दूसरी बात कि आपके पास 45 रुपये का कुशन यानी डिस्काउंट है. इसलिए लॉन्ग टर्म नजरिया रखिये. एक- दो दिन में मार्केट के मूव से आपको आईपीओ पर राय बनानी या बदलनी नहीं चाहिए. निवेशकों को कंपनी की कुछ बातें समझनी है. यह कंपनी दशकों से आपके साथ है. मजबूत बिजनेस मॉडल है. बीमा क्षेत्र में 64 फीसदी मार्केट शेयर है.
21,000 करोड़ जुटाने का प्लान
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सरकार इस इश्यू में ऑफर फार सेल (OFS) के जरिए अपनी 3.5 फीसदी हिस्सेदारी कंपनी में घटाएगी. सरकार का प्लान इस ऑफर से करीब 21,000 करोड़ रुपये जुटाना है. LIC के IPO को एंकर निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला था. इस सेगमेंट में आईपीओ फुली सब्सक्राइब हो गया. एंकर निवेशकों के लिए अधिकतम 5,620 करोड़ रुपये के शेयर रिजर्व थे.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
11:43 AM IST