LIC IPO Listing: 8-9 फीसदी डिस्काउंट पर लिस्ट हुआ स्टॉक, रिटेल निवेशक क्या करें?
LIC IPO Listing: देश के सबसे बड़े पब्लिक इश्यू LIC IPO की बाजार में कमजोर लिस्टिंग हुई है. LIC के पॉलिसीधारकों और रिटेल निवेशकों को 889 रुपये और 904 रुपये प्रति शेयर के भाव पर शेयर अलॉट किए गए हैं.
LIC IPO Listing: देश के सबसे बड़े पब्लिक इश्यू LIC IPO की बाजार में कमजोर लिस्टिंग हुई है. BSE पर स्टॉक 9 फीसदी डिस्काउंट के साथ 867 रुपये और NSE पर 8 फीसदी डिस्काउंट के साथ 872 रुपये पर लिस्ट हुआ. इस आईपीओ की लिस्टिंग पर निवेशकों की नजर लगी हुई थी. बाजार के मौजूदा माहौल को देखते हुए ऐसा माना जा रहा था कि लिस्टिंग डिस्काउंट पर होगी. LIC आईपीओ का इश्यू प्राइस 949/शेयर था, जिसमें रिटेल निवेशकों को 45 रुपये और पॉलिसीहोल्डर्स को 60 रुपये का डिस्काउंट मिला. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी का कहना है कि निवेशकों को इस स्टॉक में मीडियम से लॉन्ग टर्म का नजरिया रखना चाहिए.
LIC IPO: रिटेल निवेशक क्या करें
LIC के पॉलिसीधारकों और रिटेल निवेशकों को 889 रुपये और 904 रुपये प्रति शेयर के भाव पर शेयर अलॉट किए गए हैं. मतलब उनके लिए पहले ही लिस्टिंग प्राइस प्रीमियम पर है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी का कहना है कि LIC IPO पर शुरू से हमारी राय है कि मीडियम से लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करना है.
#LICIPOAllotment
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 17, 2022
✨BSE पर ₹867 पर लिस्ट, इश्यू प्राइस ₹949
BSE पर करीब 9% डिस्काउंट पर लिस्ट
✨NSE पर ₹872 पर लिस्ट, इश्यू प्राइस ₹949
NSE पर करीब 8% डिस्काउंट पर लिस्ट#LICIPO #LICIPOWithZee pic.twitter.com/6RE9uKOvpr
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
LIC IPO लिस्टिंग पर DIPAM सचिव ने कहा कि 73 लाख एप्लिकेशन प्राप्त हुई और ये किसी भी IPO में सबसे ज्यादा एप्लिकेशन हैं. अभी तक का सबसे ज्यादा रिटेल भागीदारी LIC IPO में प्राप्त हुई. वहीं बैंक, रेगुलेटर सेबी, एक्सचेंजों ने शनिवार रविवार को भी LIC IPO के लिए काम किया.
11:28 AM IST