LIC IPO: एलआईसी आईपीओ से जुड़े बैंक कर्मियों के ट्रांसफर पर रोक; आईपीओ को एंकर निवेशकों से मिला जबरदस्त रिस्पांस
LIC IPO Latest Update: भारतीय जीवन बीमा निगम (Life insurance corporation of India) का पब्लिक इश्यू ऑफर (IPO) पर बड़ा अपडेट है. LIC के IPO पर वित्त मंत्रालय ने सरकारी बैंकों के प्रमुखों को एक निर्देश जारी किया है.
(Image: Reuters)
(Image: Reuters)
LIC IPO Latest Update: भारतीय जीवन बीमा निगम (Life insurance corporation of India) का पब्लिक इश्यू ऑफर (IPO) पर बड़ा अपडेट है. LIC के IPO पर वित्त मंत्रालय ने सरकारी बैंकों के प्रमुखों को एक निर्देश जारी किया है. इसमें कहा गया है कि LIC IPO के काम से जुड़े बैंकों के कर्मचारियों का 15 मई तक तबादला न किया जाए. वित्त मंत्रालय के अंतर्गत कार्यरत वित्तीय मामलों के विभाग ने सरकारी बैंकों के प्रमुखों को निर्देश जारी किया है. LIC IPO 4 मई 2022 को पब्लिक के लिए खुलेगा और यह 9 मई 2022 तक बोली के लिए खुला रहेगा. भारत सरकार (Modi Government IPO) ने LIC IPO का प्राइस बैंड 902 से 949 रुपये प्रति शेयर तय किया है.
एंकर निवेशकों से जबरदस्त रिस्पांस
LIC के IPO को एंकर निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला है. एंकर निवेशकों से 5,620 करोड़ रुपये का पूर्ण अभिदान मिला है. एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि एंकर निवेशकों के लिए अधिकतम 5,620 करोड़ रुपये के शेयर रिजर्व थे. इस सेगमेंट में आईपीओ फुली सब्सक्राइब हो गया. एलआईसी का आईपीओ कल यानी बुधवार को अन्य निवेशकों के लिए खुलेगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
21,000 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान
केंद्र सरकार का प्लान एलआईसी आईपीओ से 21,000 करोड़ रुपये जुटाना है. आईपीओ के तहत सरकार कंपनी में अपने 22,13,74,920 शेयरों की बिक्री कर रही है और इसके लिए प्राइस बैंड 902 से 949 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. इंस्टीट्यूशनल और रिटेल बॉयर्स के लिए ऑफर 4 मई को खुलेगा और 9 मई को बंद होगा. कंपनी के शेयर आईपीओ के बंद होने के एक सप्ताह बाद 17 मई को शेयर बाजारों में लिस्ट होंगे.
आईपीओ के तहत 15,81,249 शेयर कर्मचारियों के लिए और 2,21,37,492 शेयर पॉलिसीधारकों के लिए रिजर्व हैं. पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के लिए 9.88 करोड़ से अधिक शेयर और गैर-संस्थागत खरीदारों के लिए 2.96 करोड़ से अधिक शेयर रिजर्व हैं. रिटेल इन्वेस्टर्स और पात्र कर्मचारियों को प्रति शेयर 45 रुपये की छूट मिलेगी, जबकि एलआईसी के पॉलिसीधारक 60 रुपये प्रति शेयर की छूट पा सकेंगे.
01:03 PM IST