LIC HFL देगी 425% का बंपर डिविडेंड! चेक करें शेयर प्राइस की एक्स डेट
LIC Housing Finance Dividend 2022 Ex Date: एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस के बोर्ड ने मई में कंपनी के शेयरधारकों को डिविडेंड देने का एलान किया था. हाउसिंग फाइनेंस कंपनी वित्त वर्ष 2021-22 के लिए सितंबर में अंतिम डिविडेंड (Final Dividend) का भुगतान करेगी.
(Representational Image)
(Representational Image)
LIC Housing Finance Dividend 2022 Ex Date, LIC Housing Finance Share Price: LIC हाउसिंग फाइनेंस ने अपने शेयरधारकों को डिविडेंड देने का एलान किया है. एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस के बोर्ड ने मई में कंपनी के शेयरधारकों को डिविडेंड देने का एलान किया था. हाउसिंग फाइनेंस कंपनी वित्त वर्ष 2021-22 के लिए सितंबर में अंतिम डिविडेंड (Final Dividend) का भुगतान करेगी. देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC के निवेश वाली LIC हाउसिंग फाइनेंस एक प्रमुख हाउसिंग फाइनेंस कंपनी है.
एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस शेयर की फेस वैल्यू 2 रुपये है. कंपनी ने प्रति शेयर 8.50 रुपये डिविडेंड का एलान किया है. इस तरह, निवेशकों को प्रति शेयर 425 फीसदी का अंतिम डिविडेंड मिलेगा. एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस AGM (एनुअल जनरल मीटिंग) के बाद शेयरधारकों को डिविडेंड का भुगतान करेगी.
LIC Housing Finance Dividend 2022 Record Date
LIC हाउसिंग फाइनेंस शेयर डिविडेंड रिकॉर्ड डेट 2022 शेयरधारकों के 8.5 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड के लिए पात्रता तय करेगी. कंपनी के बोर्ड की 18 मई 2022 को मीटिंग हुई थी. जिसमें वित्त वर्ष 2022 के लिए 425 फीसदी (2 रुपये फेस वैल्यु पर 8.5 रुपये प्रति शेयर) डिविडेंड की सिफारिश को मंजूरी दी थी. इक्विटी शेयर पर डिविडेंड का भुगतान एजीएम की तारीख या उसके बाद भुगतान किया जाएगा. एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस में 18 मई की फाइलिंग में यह जानकारी दी थी.
LIC Housing Finance Share Ex-Dividend Date
TRENDING NOW
LIC हाउसिंग फाइनेंस शेयर की एक्स डिविडेंड तारीख 19 सितंबर होगी. एक्स-डेट दरअसल रिकॉर्ड डेट के पहले का कारोबारी दिन होता है. रिकॉर्ड डेट के जरिए कंपनी डिविडेंड के लिए पात्र शेयरधारकों की पहचान करती है. पिछले 6 महीने में एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस का रिटर्न 17 फीसदी से ज्यादा रहा है. वहीं, 52 हफ्तै की रेंज 462.50 - Rs 291.75 रही है. LIC हाउसिंग फाइनेंस 1989 में बनी थी और 1994 में यह शेयर बाजार में लिस्ट हुई.
09:37 AM IST