बिकवाली का दौर जारी, लाल निशान पर खुला मार्केट, निफ्टी 12,000 के नीचे
कारोबरी हफ्ते के तीसरे दिन शेयर बाजार लाल निशान पर ओपनिंग की. बीएसई का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (BSE Sensex) 112.23 अंक गिरकर 40563.22 के स्तर पर खुला. वहीं निफ्टी 50 इंडेक्स (NSE nifty) 35.60 अंकों की कमजोरी के साथ 11958.60 के स्तर पर खुला.
लाल निसान पर हुई बाजार की शुरुआत. (Image source: Reuters)
लाल निसान पर हुई बाजार की शुरुआत. (Image source: Reuters)
latest stock market news: कारोबरी हफ्ते के तीसरे दिन शेयर बाजार लाल निशान पर ओपनिंग की. बीएसई का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (BSE Sensex) 112.23 अंक गिरकर 40563.22 के स्तर पर खुला. वहीं निफ्टी 50 इंडेक्स (NSE nifty) 35.60 अंकों की कमजोरी के साथ 11958.60 के स्तर पर खुला. शुरुआती कारोबार के दौरान भारती इंफ्राटेल, आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), टीसीएस, विप्रो, टाटा मोटर्स और HUL के शेयरों में तेजी है. इसके अलावा टाटा स्टील, वेदांता, हिंडाल्को, एचसीएल और JSW Steel के शेयरों में बिवकाली हावी है.
सेक्टोरियल इंडेक्स में रहा मिलाजुला कोराबार
सेक्टोरियल इंडेक्स में मिलाजुला कारोबार हो रहा है. बुधवार को कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, हेल्थकेयर और BSE FMCG इंडेक्स में खरीदारी दिखाई दी. वहीं, कैपिटल गुड्स, BSE IT, BSE टेक, ऑयल एंड गैस और मेटल के शेयरों में बिकवाली हो रही है.
बैंक निफ्टी में आई गिरावट
बैंक निफ्टी 258.20 अंकों की गिरावट के साथ 31613.30 के स्तर पर कारोबार कर रही है. मंगलवार को भी बैंक निफ्टी में बिकवाली देखने को मिली थी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
BSE स्मॉलकैप, मिडकैप में रही तेजी
BSE स्मॉलकैप, मिडकैप इंडेक्स हरे निशान पर खुले. BSE स्मॉलकैप 5.59 अंकों की मामली तेजी के साथ 13414.51 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, BSE मिडकैप 10.38 अंकों की तेजी के साथ 14836.90 अंकों पर बना हुआ है. CNX मिडकैप इंडेक्स में बुधवार को गिरावट आई है. यह इंडेक्स 185.70 अंकों की गिरावट के साथ 16917.80 अंकों के स्तर पर बना हुआ है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
71.80 के स्तर पर खुला रुपया
डॉलर के मुकाबले आज रुपया 12 पैसे की गिरावट के बाद 71.80 के स्तर पर खुला. वहीं पिछले कारोबारी दिन डॉलर के मुकाबले रुपया 71.68 के स्तर पर बंद हुआ था.
जानिए दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है. टीसीएस, टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, विप्रो, बीपीसीएल, इंफ्राटेल, हिंदुस्तान यूनिलीवर और बजाज फाइनेंस के शेयर्स तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. वहीं, यस बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, कोल इंडिया, वेदांता लिमिटेड, एल एंड टी, रिलायंस कंपनियों के शेयर्स में बिकवाली हावी है.
10:02 AM IST