शेयर बाजार में तेजी जारी, सेंसेक्स 200 अंक उछला, निफ्टी 12,100 के पार
शेयर बाजार में बुधवार को भी तेजी जारी रही है. हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स (BSE Sensex) 168.65 अंकों की तेजी के साथ 40989.95 अंकों पर कारोबार कर रहा है. वहीं, एनएसई (NSE nifty) का प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 46.10 अंकों की बढ़त के साथ 12083.80 अंको पर बनी हुई है.
शेयर बाजार में बुधवार को भी तेजी जारी रही.
शेयर बाजार में बुधवार को भी तेजी जारी रही.
latest stock market news : शेयर बाजार में बुधवार को भी तेजी जारी रही है. हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स (BSE Sensex) 168.65 अंकों की तेजी के साथ 40989.95 अंकों पर कारोबार कर रहा है. वहीं, एनएसई (NSE nifty) का प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 46.10 अंकों की बढ़त के साथ 12083.80 अंको पर बनी हुई है.
शुरुआती कारोबार के दौरान यस बैंक (Yes Bank), भारती इंफ्राटेल, टाटा मोटर्स (Tata Motors), टीसीएस (TCS), ICICI बैंक और एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के शेयरों में तेजी रही है. वहीं, सिप्ला (Cipla), BPCL और कोल इंडिया (Coal India) शेयरों में बिकवाली हावी है.
सेक्टोरियल इंडेक्स का हाल
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो इसमें भी तेजी देखने को मिली है. बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, बीएसई एफएमसीजी, बीएसई हेल्थकेयर, IT, मेटल, टेक ऑयल एंड गैस और बैंक पीएसयू इन सभी शेयरों में खरीदारी रही है. खरीदारी के दौरान आज ये सभी शेयर्स हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं. वहीं, कैपिटल गुड्स के शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
बैंक निफ्टी में रही तेजी
बैंक निफ्टी ने आज बाजार में हाई रिकॉर्ड बनाया है. शुरुआती कारोबार के दौरान बैंक निफ्टी 31875 के स्तर पर पहुंचा. बता दें कि बैंक निफ्टी 129.20 अंकों की तेजी देखने को मिली. इस बढ़त के बाद बैंक निफ्टी 31847.50 अंकों पर कामकाज कर रही है.
स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में रही तेजी
BSE स्मॉलकैप, मिडकैप और CNX मिडकैप में भी तेजी के साथ कारोबार हो रहा है. BSE स्मॉलकैप 48.92 अंकों की बढ़त के साथ 13460.25 अंकों पर नजर आया. वहीं, BSE मिडकैप 83.09 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 14876.94 अंकों पर कारोबार कर रहा है. CNX मिडकैप आज 87.20 अंकों की तेजी के साथ 17002.40 अंकों पर बना हुआ है.
दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है. आज यस बैंक, यस बैंक, टाटा मोटर्स, एम एंड एम, मारुति, यूपीएल, एचडीएफसी, जेएसडब्ल्यू स्टील और ब्रिटानिया के शेयरों में तेजी रही है. ये सभी शेयर्स हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं. इसके अलावा सिप्ला (Cipla), BPCL और कोल इंडिया (Coal India) के शेयरों में बिकवाली रही है. ये सभी शेयर्स लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं.
बढ़त के साथ खुला रुपया
डॉलर के मुकाबले आज रुपया 71.44 के स्तर पर खुला. वहीं पिछले कारोबारी दिन डॉलर के मुकाबले रुपया 71.48 के स्तर पर बंद हुआ था.
10:04 AM IST