₹100 में Gabriel India का शेयर कराएगा कम समय में ज्यादा कमाई
गैब्रियल इंडिया का स्टॉक इस समय 128 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है और जल्द ही 140 का स्तर देखने को मिलेगा.
जापान की KYB Corporation, यामहा मोटर और KONI जैसी दिग्गज कंपनियां गैब्रियल इंडिया की पार्टनर हैं.
जापान की KYB Corporation, यामहा मोटर और KONI जैसी दिग्गज कंपनियां गैब्रियल इंडिया की पार्टनर हैं.
आप शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करने की सोच रहे हैं और आप कम पैसे वाले स्टॉक तलाश रहे हैं तो गैब्रियल इंडिया (Gabriel India) आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है. 100-200 रुपये वाले स्टॉक में गैब्रियल इंडिया (Gabriel India) आपको कम समय में अच्छा मुनाफा देकर जाएगा.
गैब्रियल इंडिया टू-व्हीलर्स और थ्री-व्हीलर्स के ऑटो पार्ट्स बनाने वाले एक बड़ी कंपनी है. यह कंपनी खासकर सस्पेंशन (शॉक ऑब्जर्वर) बनाती है. हालांकि 4-व्हीलर्स के भी शॉक ऑब्जर्वर तैयार करती है, मगर इसका मार्केट 2 और 3 व्हीलर्स का ज्यादा है. भारतीय रेल भी अपनी ट्रेनों के लिए इसी कंपनी से Shock Absorbers खरीदती है.
गैब्रियल इंडिया के ग्राहकों की लिस्ट में देश की नामचीन ऑटो कंपनियां हैं. इनमें बजाज ऑटो, अशोक लेलैंड, महिंद्रा, भारतीय रेल, होंडा, मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, सुजुकी, टोयटा, टीवीएस और यामहा जैसी तमाम बड़ी कंपनियां गैब्रियल इंडिया से सस्पेंशन लेती हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
जानिए कैसे ₹100 में गैब्रियल इंडिया का शेयर करेगा पोर्टफोलियो मजबूत@KushalGupta44 @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/eHCQ22Ld0y
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 6, 2019
जापान की KYB Corporation, यामहा मोटर और KONI जैसी दिग्गज कंपनियां गैब्रियल इंडिया की पार्टनर हैं. सस्पेंशन के अलावा यह कंपनी टायर, व्हील रिम और स्पोक्स, बेयरिंग और कूलेंट भी तैयार करती है.
इसलिए गैब्रियल इंडिया में आपको मजबूती का ट्रेंड दिखाई देगा. ऑटो सेक्टर में मंदी के बाद भी गैब्रियल इंडिया का स्टॉक मार्केट में अच्छा ट्रेड कर रहा है.
देखें Zee Business LIVE TV
मुनाफे का ट्रेड
गैब्रियल इंडिया का मुनाफा पिछले 5 सालों से लगातार बढ़ रहा है. कंपनी ने साल 2015 में 60 करोड़ का मुनाफा हासिल किया था. साल 2016 में यह बढ़कर 75 करोड़, साल 2017 में 82 करोड़, साल 2018 में 94 करोड़ का हो गया. कंपनी ने साल 2019 में 95 करोड़ का मुनाफा हासिल किया है.
कब खरीदें गैब्रियल का स्टॉक
गैब्रियल इंडिया का स्टॉक इस समय 128 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है. मार्केट एक्सपर्ट सलाह देते हैं कि इस स्टॉक को अपने पोर्टफोलियो में शामिल करके चलना चाहिए. 125 के स्तर पर इसे खरीदकर चलाना चाहिए और जल्द ही 140 का स्तर देखने को मिलेगा.
तेजी के ट्रिगर
4-व्हीलर के मुकाबले 2 और 3 व्हीलर से स्थिर नतीजे
घरेलू ऑटोमोटिव सस्पेंशन सेगमेंट की मार्केट का ली़डर
कॉरपोरेट टैक्स में कटौती का सीधा लाभ इसे मिल रहा है
75-80% की क्षमता विस्तार होने से मांग में 10% का उछाल
01:15 PM IST