RBI के बूस्टर डोज बाद शेयरों में आई तेजी, पैसा लगाने से पहले जान लें कहां करें निवेश
कोरोना संकट के चलते निवेशक अपने पैसे को लेकर थोड़ा चिंतित हैं कि कहां निवेश करना चाहिए और कहां नहीं...अगर आप भी इस समय इसी परेशानी में हैं तो आज ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम ने आपके लिए कुछ खरीदारी वाले शेयर्स निकाले हैं, जिसमें पैसा लगाकर आप आज के ट्रेडिंग सेशन में अच्छी कमाई कर सकते हैं.
आज प्राइवेट बैंकों के शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है
आज प्राइवेट बैंकों के शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है
कोरोना संकट के चलते निवेशक अपने पैसे को लेकर थोड़ा चिंतित हैं कि कहां निवेश करना चाहिए और कहां नहीं...अगर आप भी इस समय इसी परेशानी में हैं तो आज ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम ने आपके लिए कुछ खरीदारी वाले शेयर्स निकाले हैं, जिसमें पैसा लगाकर आप आज के ट्रेडिंग सेशन में अच्छी कमाई कर सकते हैं. इसमें ऑटो, फॉर्मा, मेटल और बैंकिंग शेयर्स शामिल हैं.
आज आरबीआई की प्रेस कॉफ्रेंस होने वाली है, जिसके चलते प्राइवेट बैंकों के शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है. इसमें कोटक महिंद्रा बैंक, इंडसइंड बैंक, आरबीएल और बंधन बैंक के शेयर्स शामिल हैं. इसके अलावा टाटा स्टील, वेंदांता और हिंडाल्को के शेयरों से भी अच्छा पैसा कमाया जा सकता है.
कुशल के शेयर-
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
1. Tata Steel - खरीदें
टारगेट प्राइस- 300 रुपए
स्टॉप लॉस- 275 रुपए
2. Vedanta - खरीदें
टारगेट प्राइस- 86 रुपए
स्टॉप लॉस- 78 रुपए
3. Hindalco - खरीदें
टारगेट प्राइस- 125 रुपए
स्टॉपलॉस- 115 रुपए
कारण - अमेरिकन मार्केट में जब भी तेजी आती है तो मेटल काउंटर में पॉजिटिव कोरिलेशन देखने को मिलता है. टाटा स्टील, वेदांता और हिंडाल्को वैल्युएशन के हिसाब से भी काफी मजबूत हैं. इन तीनों में खरीदारी करके चलें.
4. Cipla - खरीदें
टारगेट प्राइस- 620 रुपए
स्टॉपलॉस- 575 रुपए
कारण- फॉर्मा सेक्टर से सिप्ला काफी अच्छा लग रहा है. 620 रुपए के लक्ष्य के लिए इसमें खरीदारी करें.
5. Kotak Bank - खरीदें
टारगेट प्राइस- 1160 रुपए
स्टॉपलॉस- 1095 रुपए
कारण - आज सुबह 10 बजे आरबीआई की प्रेस कॉफ्रेंस होने वाली है, जिसके कारण बैंकिग स्पेस से कोटक महिंद्रा बैंक आज काफी पॉजिटिव लग रहा है. 1160 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें.
#FastMoney | इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए 20 धमाकेदार कॉल #ZeeBusinessNumber1
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 17, 2020
#StayHome #ZBizBazaar @AnilSinghvi_ @sandeepgrover09 @KushalGupta44 pic.twitter.com/emx584D88F
6. Tata Motors - खरीदें
टारगेट प्राइस- 79 रुपए
स्टॉपलॉस- 71 रुपए
कारण - टाटा मोटर्स में खरीदारी करें, ग्लोबल एक्सपोजर वाली कंपनी है. आज इसमें काफी पॉजिटिव इंपेक्ट आता हुआ दिख रहा है.
7. Emami - खरीदें
टारगेट प्राइस- 229 रुपए
स्टॉपलॉस- 210 रुपए
कारण - इमामी ने एक एंटी जम हैंड सैनेटाइजर लॉन्च किया है. मौजूदा माहौल को देखते हुए काफी अच्छी पॉजिटिवी यहां पर आती हुई दिख रही है.
8. JK Lakshmi cement - खरीदें
टारगेट प्राइस- 210 रुपए
स्टॉपलॉस- 195 रुपए
9. HCL Tech - बेचें
टारगेट प्राइस- 450 रुपए
स्टॉप लॉस- 490 रुपए
10. Niit Tech - बेचें
टारगेट प्राइस- 1040 रुपए
स्टॉपलॉस- 1120 रुपए
कारण - टीसीएस के कमजोन नतीजों के बाद आज आपको एचसीएल टेक और एनआईआईटी टेक में बिकवाली करके चलनी है.
संदीप के शेयर्स -
1. Dr reddys - खरीदें
टारगेट प्राइस- 4055 रुपए
स्टॉप लॉस- 3825 रुपए
कारण - कोविड 19 के खिलाफ जो दवा कारगर साबित होती हुई दिखई दी है. उसका पार्टनर डॉ रेड्डी है, जिसके कारण आज इस शेयर में तेजी आ सकती है.
2. Indusind bank - खरीदें
टारगेट प्राइस- 460 रुपए
स्टॉप लॉस- 430 रुपए
3. RBL bank - खरीदें
टारगेट प्राइस- 131 रुपए
स्टॉप लॉस- 123 रुपए
कोरोना वायरस से लड़ना है, सैनिटाइजर इस्तेमाल करना है#StayHomeSaveLifes #COVID19 #StayHome @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/lyImUmwf5r
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 15, 2020
4. Bandhan bank - खरीदें
टारगेट प्राइस- 210 रुपए
स्टॉप लॉस- 196 रुपए
कारण - आज इंडसइंड, आरबीएल और बंधन तीनों प्राइवेट बैंकों में खरीदारी करें. इसमें शॉर्ट कवरिंग हो सकती है इसके अलावा आज आरबीआई गर्वरनर की प्रेस कॉफ्रेंस भी है.
5. PEL Ent- खरीदें
टारगेट प्राइस- 940 रुपए
स्टॉप लॉस- 886 रुपए
कारण - आज शॉर्ट कवरिंग की वजह से इस शेयर में 940 तक के टारगेट आ सकते हैं.
6. Concor - खरीदें
टारगेट प्राइस- 390 रुपए
स्टॉप लॉस- 367 रुपए
कारण - कॉनकॉर में भी आज शॉर्ट कवरिंग का मूव आया है. इसमें 390 तक के टारगेट आ सकते हैं.
7. Rico Auto - खरीदें
टारगेट प्राइस- 67 रुपए
स्टॉप लॉस- 72 रुपए
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
8. Nelsat - खरीदें
टारगेट प्राइस- 47.9 रुपए
स्टॉप लॉस- 43 रुपए
9. Rana Madras - खरीदें
टारगेट प्राइस- 198 रुपए
स्टॉप लॉस- 178 रुपए
कारण - ऑटो एंसलरी एक ऐसा तबगा है जोकि बहुत ज्यादा पिटा हुआ है. तो इन शेयरों पर नजर बनाकर रखें.
10. HDFC - बेचें
टारगेट प्राइस- 1590 रुपए
स्टॉप लॉस- 1643 रुपए
कारण - चाइना से जो एफपीआई निवेश आ रहा है. उस पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी. पीपल्स बैंक ने हाल ही में अपना हिस्सा बढ़ाया है. इस शेयर में आज 1590 के टारगेट ले सकते हैं.
10:49 AM IST