आज के टॉप 20 शेयर, जहां दिखेगी तेज हलचल, जानिए आपको क्या करना चाहिए
ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम ने आपके लिए कुछ खरीदारी वाले शेयर्स निकाले हैं, जिसमें पैसा लगाकर आप आज के ट्रेडिंग सेशन में अच्छी कमाई कर सकते हैं. इसमें बैंकिग, एनबीएफसी और आईटी कंपनी शामिल हैं.
निवेशक HDFC Bank, Balkrishna IND, Apollo Tyers, HPCL, IOC जैसे शेयरों में खरीदारी कर सकते हैं.
निवेशक HDFC Bank, Balkrishna IND, Apollo Tyers, HPCL, IOC जैसे शेयरों में खरीदारी कर सकते हैं.
कोरोना संकट के चलते निवेशक अपने पैसे को लेकर थोड़ा चिंतित हैं कि कहां निवेश करना चाहिए और कहां नहीं...अगर आप भी इस समय इसी परेशानी में हैं तो आज ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम ने आपके लिए कुछ खरीदारी वाले शेयर्स निकाले हैं, जिसमें पैसा लगाकर आप आज के ट्रेडिंग सेशन में अच्छी कमाई कर सकते हैं. इसमें बैंकिग, एनबीएफसी और आईटी कंपनी शामिल हैं.
आज के सत्र में निवेशक HDFC Bank, Balkrishna IND, Apollo Tyers, HPCL, IOC जैसे शेयरों में खरीदारी कर सकते हैं. इसके अलावा इंफोसिस, इंडिगो और वोल्टास के शेयरों में बिकवाली करके चलें.
कुशल के शेयर-
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
1. Apollo Tyers - खरीदें
टारगेट प्राइस- 101 रुपए
स्टॉप लॉस- 94 रुपए
2. Balkrishna IND - खरीदें
टारगेट प्राइस- 960 रुपए
स्टॉप लॉस- 900 रुपए
कारण- कच्चे तेल में जो लगातार दवाब देखने को मिल रहा है. उसकी वजह से इन कंपनियों के लिए पॉजिटिविटी साबित हो सकती है. इसलिए इन शेयरों में खरीदारी करें.
3. HPCL - खरीदें
टारगेट प्राइस- 223 रुपए
स्टॉपलॉस- 207 रुपए
किन शेयरों से इंट्राडे ट्रेडिंग में बनेगा पैसा?
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 20, 2020
देखिए #FastMoney की 20 धमाकेदार कॉल्स #ZBizBazaar @AnilSinghvi_ @sandeepgrover09 @KushalGupta44 pic.twitter.com/a2Errt5L0a
4. IOC - खरीदें
टारगेट प्राइस- 89 रुपए
स्टॉपलॉस- 82 रुपए
कारण- इसके साथ ही एचपीसीएल और आईओसी में खरीदारी करके चलें.
5. Kotak mahindra bank - खरीदें
टारगेट प्राइस- 1220 रुपए
स्टॉपलॉस- 1150 रुपए
6. HDFC Bank - खरीदें
टारगेट प्राइस- 940 रुपए
स्टॉपलॉस- 870 रुपए
कारण - HDFC बैंक के तिमाही नतीजे काफी अच्छे आए हैं. मुनाफे में करीब 18 फीसदी का उछाल देखा गया है. इसके अलाव कोटक महिंद्रा बैंक भी आज काफी पॉजिटिव साबित हो सकता है तो यहां पर भी खरीदारी करें.
7. Infosys Fut - बेचें
टारगेट प्राइस- 616 रुपए
स्टॉपलॉस- 660 रुपए
8. Indigo Fut - बेचें
टारगेट प्राइस- 1030 रुपए
स्टॉपलॉस- 1120 रुपए
9. Voltas - बेचें
टारगेट प्राइस- 515 रुपए
स्टॉप लॉस- 545 रुपए
कारण - इंफोसिस आज अपने तिमाही नतीजे पेश करेगी. कंपनी के मुनाफे में गिरावट आ सकती है. इसके अलावा इंडिगो और वोल्टास इन शेयरों में भी बिकवाली करके चलें.
10. अलट्राटेक सीमेंट - खरीदें
टारगेट प्राइस- 3610 रुपए
स्टॉपलॉस- 3434 रुपए
संदीप के शेयर्स -
1. Bajaj Finance - बेचें
टारगेट प्राइस- 2200 रुपए
स्टॉप लॉस- 2330 रुपए
2. IB Housing - बेचें
टारगेट प्राइस- 118 रुपए
स्टॉप लॉस- 127 रुपए
3. Shriram Trans - बेचें
टारगेट प्राइस- 760 रुपए
स्टॉप लॉस- 810 रुपए
कारण - बजाज फाइनेंस, आईबी हाउसिमग और Shriram Trans इन तीनों NBFCs को बैंकों के मौरेटोरियम से राहत नहीं मिली है. इसके अलावा सिस्टमैटिक रिस्क की बातचीत सामने आ रही है. आज यहां पर बिकवाली हो सकती है. इन तीनों ही शेयरों में मुनाफा वसूली आ सकती है.
4. ONGC - बेचें
टारगेट प्राइस- 72.5 रुपए
स्टॉप लॉस- 77 रुपए
5. Oil India - बेचें
टारगेट प्राइस- 88 रुपए
स्टॉप लॉस- 94 रुपए
कारण - क्रूड फिर से हल्का हुआ है, जिसका असर ओएनजीसी और ऑयल इंडिया में देखने को मिलेगा. इन दोनों ही शेयरों में बिकवाली करें.
6. Tata motors - बेचें
टारगेट प्राइस- 73 रुपए
स्टॉप लॉस- 77.5 रुपए
कारण - टाटा मोटर्स के जेएलआर बिक्री के आंकड़े काफी कमजोर आए हैं. इसके साथ ही जो दोबारा से कोरोना के केस आने की संभावना बढ़ती जा रही है. इसलिए आज यहां भी बिकवाली करके चलें.
7. Equitas holding - खरीदें
टारगेट प्राइस- 53.5 रुपए
स्टॉप लॉस- 50 रुपए
कारण- माइक्रोफाइनेंस इंसटीट्यूशनल के लिए एक राहत की बात है तो आज यहां खरीदारी कर सकते हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
<iframe width="100%" height="315" src="https://www.zeebiz.com/hindi/live-tv/embed#mute" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen></iframe>
8. वेदांता - खरीदें
टारगेट प्राइस- 88.5 रुपए
स्टॉप लॉस- 83.2 रुपए
कारण - गोवा में कोई एक्टिव केस सामने नहीं आए हैं. अगर इसका इंपेक्ट रहा तो आज 88.5 तक के टारगेट आ सकते हैं. इसमें भी खरीदारी करें
9. स्टार सीमेंट - खरीदें
टारगेट प्राइस- 78 रुपए
स्टॉप लॉस- 73 रुपए
कारण - एसबीआई म्युचुएल फंड ने करीब एक करोड़ शेयर की खरादारी की है, आप भी इस शेयर को अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
10. Manglore chemicals - खरीदें
टारगेट प्राइस- 30.2 रुपए
स्टॉप लॉस- 28.4 रुपए
09:22 AM IST