IPO में निवेश करने से पहले जरूर रखें इन बातों का ध्यान, ताकि बाद में न हो कोई पछतावा
IPO से कंपनी को फंड मिल जाता है, वहीं निवेशकों को उस कंपनी में हिस्सेदारी मल जाती है. यानी इसमें दोनों का ही फायदा है. लेकिन इसमें निवेश करने से पहले कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें.
IPO में निवेश करने से पहले जरूर रखें इन बातों का ध्यान, ताकि बाद में न हो कोई पछतावा (Zee Biz)
IPO में निवेश करने से पहले जरूर रखें इन बातों का ध्यान, ताकि बाद में न हो कोई पछतावा (Zee Biz)
इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी आईपीओ (Initial public offering-IPO) कोई भी कंपनी तब लेकर आती है, जब उसे फंड की जरूरत होती है. ऐसे में वो पब्लिक के बीच आईपीओ ऑफर करके कुछ शेयर बेचती है और आईपीओ के जरिए आए फंड को अपनी जरूरत के हिसाब से खर्च करती है. IPO से कंपनी को फंड मिल जाता है, वहीं निवेशकों को उस कंपनी में हिस्सेदारी मल जाती है. यानी इसमें दोनों का ही फायदा है. चूंकि शेयर मार्केट अप्रत्याशित होता है, ये तेजी से फायदा करवाता है, तो नुकसान भी करवा सकता है, इसलिए किसी भी कंपनी के IPO में निवेश करने से पहले आप कुछ बातों को खासतौर पर ध्यान रखें, ताकि बाद में पछताने की गुंजाइश न रहे.
टारगेट तय करें
किसी भी आईपीओ में निवेश करने से पहले अपना टारगेट निश्चित करें यानी आपको ये पता होना चाहिए कि आप इसमें लिस्टिंग गेन का फायदा लेने के लिए निवेश कर रहे हैं, या लंबे समय के लिए निवेश कर रहे हैं. कई बार आपको जो फायदा लिस्टिंग गेन में मिलता है, वो जरूरी नहीं कि आगे भी मिले.
कंपनी प्रॉस्पेक्टस जरूर देखें
जब कोई कंपनी आईपीओ लॉन्च करती है तो वो कंपनी प्रॉस्पेक्टस में बताती है कि वो आईपीओ से मिलने वाले फंड का इस्तेमाल कहां करेगी. ऐसे में आप इस पॉइंट को इग्नोर न करें. आमतौर पर जो कंपनी क्षमता या कारोबार को बढ़ाने के लिए फंड जुटाती हैं, उनके ग्रोथ की संभावना काफी ज्यादा होती है और उनमें लगाया हुआ पैसा आपको मुनाफा भी देता है.
कंपनी के वैल्यूएशन की तुलना करें
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
जिस कंपनी के आईपीओ का ऑफर आया हुआ है, उसका प्राइस टू अर्निंग्स रेशियो, प्राइस टू बुक रेशियो और कंपनी पर कितना डेट टू अर्निंग्स रेशियो ये ये जरूर देख लें. इसके अलावा कंपनी का वैल्यूएशन कितना तय हुआ है, इसकी इंडस्ट्री में शामिल अन्य कंपनियों से तुलना कर लेनी चाहिए.
प्रभावित होकर निवेश न करें
कंपनी में किसी दिग्गज व्यक्ति की हिस्सेदारी है, ये देखकर निवेश न करें. बल्कि कंपनी के सभी प्रमोटर के बारे में जरूरी जानकारियां जुटानी चाहिए. किसी नामी व्यक्ति के नाम से प्रभावित होकर निवेश करने का फैसला कई बार गलत भी साबित हो सकता है.
ग्रे मार्केट का रुझान देखें
अगर आप कम समय के लिए निवेश करना चाहते हैं, तो आपको निवेश करने से पहले ग्रे मार्केट का रुझान देखना समझदारी है. इससे आपको अंदाजा लग जाता है कि आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए तय की गई प्राइस पर कितना मुनाफा मिल सकता है. लंबे समय के लिए आपको कंपनी के फंडामेंटल के आधार पर कोई फैसला लेना चाहिए.
11:01 AM IST