Stock World Cup: जानिए वो 20 दमदार शेयर जो आज इंट्राडे में करांएगे आपकी तगड़ी कमाई
stock market: अशोक लेलैंड पहला शेयर है. 95 रुपये का टार्गेट है. ये अच्छी स्ट्रेंथ वाला शेयर है. आरबीआई की पॉलिसी से पहले इसमें और अच्छे लाभ मिल सकते हैं.
आज बाजार में तीन शेयर शॉट करने होंगे. वो हैं जेट एयरवेज, पीसी ज्वेलर्स और रिलायंस इन्फ्रा. (रॉयटर्स)
आज बाजार में तीन शेयर शॉट करने होंगे. वो हैं जेट एयरवेज, पीसी ज्वेलर्स और रिलायंस इन्फ्रा. (रॉयटर्स)
शेयर बाजार में कारोबार जारी है. हम यहां अभी 20 शेयर की बात करते हैं तो आज आपकी शानदार कमाई करा सकते हैं. अशोक लेलैंड पहला शेयर है. 95 रुपये का टार्गेट है. ये अच्छी स्ट्रेंथ वाला शेयर है. आरबीआई की पॉलिसी से पहले इसमें और अच्छे लाभ मिल सकते हैं. आईटीसी के अंदर 275 का पक्का सपोर्ट बन चुका है. कल का कॉन्सोलिडेशन आज का पुल बैक में तब्दील हो सकता है.
जुबिलियंट फूड में सोमवार को अच्छी खासी शॉट कवरिंग थी. आज भी इसमें अच्छा मूव देखने को मिल सकता है. कजारिया सेरेमिक्स में पॉलिसी से पहले रीयल एस्टेट से जुड़ी कंपनियों के शेयर में आज अच्छा मूव आ सकता है. इसका टार्गेट आज 652 है. फेडरल बैंक 105 को पक्का कर चुका है. इसका शेयर टूटेगा नहीं. इसमें सोमवार को फ्रेश खरीदारी हुई थी. आज अगर चला तो 112 तक आ सकता है.
तीन शेयर शॉट करने होंगे
आज बाजार में तीन शेयर शॉट करने होंगे. वो हैं जेट एयरवेज, पीसी ज्वेलर्स और रिलायंस इन्फ्रा. इन तीनों के स्ट्रक्चर पूरे तौर पर खराब हैं. सोमवार को जब बाजार कारोबार कर रहा था तो ये शेयर काफी नीचे थे. रिलायंस इन्फ्रा का शॉट टार्गेट 94 है. इसी तरह बात करते हैं आईजीएल की. इस पर ध्यान रखें. केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच बात बनती दिख रही है. इससे दिल्ली में अगर 3000 बसें चलीं तो इसका फायदा आईजीएल को और मिलेगा.
#StockWorldCup में जानिए वो 20 दमदार शेयर जो आज इंट्राडे में करांएगे आपकी तगड़ी कमाई @dkalra81 @devganrajat9 @AnilSinghviZEE pic.twitter.com/ZDfvqLdGWG
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 4, 2019
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ये शेयर खरीद सकते हैं
पहला शेयर है एफडीसी, क्योंकि 7 जून है रिकॉर्ड तारीख. बायबैक में टेंडर करना चाहते हैं शेयर है तो शेयर खरीदने का आज आखिरी तारीख होगा. इसके अलावा गोदरेज प्रोपर्टीज, जीई पावर, केसोरा इंडस्ट्रीज, प्रिज्म जॉन्सन, मिर्जा इंटरनेशनल जैसे शेयरों की खरीदारी कर सकते हैं या इन पर नजर रखें.
11:57 AM IST