6 मिडकैप स्टॉक्स में दमदार तेजी की उम्मीद, पोर्टफोलियो में भर सकते हैं दम, अनिल सिंघवी के साथ लगा सकते हैं दांव
Midcap Stocks: मार्केट एक्सपर्ट ने Jindal Poly, SPARC, BEML, Polyplex Corp, Greaves Cotton और Allcargo Logistics में खरीदारी की राय दी है.
Midcap Stocks: शेयर बाजार में निवेशक मोटी कमाई करने के लिए पैसा लगाता है, हालांकि पैसा लगाने से पहले शेयर बाजार की चाल को समझ लेना जरूरी है. दमदार कमाई के लिए सॉलिड शेयरों को चुनना जरूरी है. आज यानी मंगलवार (29 मार्च) को शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. ऐसे में किन शेयरों में पैसा लगाएं और कहां खरीदारी करें, इसका फैसला करना जरूरी है. शेयर बाजार की तेजी में भी 2 मार्केट एक्सपर्ट ने मिडकैप सेक्टर से दमदार शेयरों को खरीदारी के लिए चुना है. ऐसे में मार्केट एक्सपर्ट निवेशकों के लिए इस सेक्टर से दमदार स्टॉक लेकर आए हैं. मार्केट के 2 एक्सपर्ट ने मिडकैप सेक्टर (Midcap Sector) से 6 दमदार स्टॉक्स को चुना है और वहां खरीदारी की सलाह दी है. मार्केट एक्सपर्ट ने Jindal Poly, SPARC, BEML, Polyplex Corp, Greaves Cotton और Allcargo Logistics में खरीदारी की राय दी है. ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी के साथ खास बातचीत में मार्केट एक्सपर्ट सिमी भौमिक और विजय चोपड़ा ने मिडकैप सेगमेंट से 6 शेयरों को खरीदारी के लिए चुना है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
विजय चोपड़ा की पसंद
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
लॉन्ग टर्म - Jindal Poly
लॉन्ग टर्म के लिए मार्केट एक्सपर्ट ने Jindal Poly को खरीदारी के लिए चुना है. ये कंपनी फूड पैकेजिंग का काम करती है. यहां खरीदारी के लिए एक्सपर्ट ने 1250-1300 रुपए के 2 टारगेट दिए हैं.
🔸📊शॉर्ट टर्म,पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए एनॉक वेंचर्स के विजय चोपड़ा से 3 बेहतरीन #Midcap Picks
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 29, 2022
Short Term- BEML
Positional Term- SPARC
Long Term- Jindal Poly#ZeeBusiness LIVE👉 https://t.co/3ILYCxtlS1#SPLMidcapStocks @AnilSinghvi_ @vijaychopra7 pic.twitter.com/3dmd4dUYAS
पोजीशनल - SPARC
पोजीशनल टर्म के तौर पर एक्सपर्ट ने SPARC को खरीदारी के लिए चुना है. ये कंपनी सन फार्मा का एक रिसर्च बेस्ड विंग है. हाल ही में शेयर में करेक्शन हुआ है. यहां एक्सपर्ट ने खरीदारी के लिए 340 रुपए का टारगेट दिया है.
शॉर्ट टर्म - BEML
शॉर्ट टर्म के तौर पर एक्सपर्ट ने BEML को खरीदारी के लिए चुना है. हाल ही में शेयर में करेक्शन देखने को मिला है. एक्सपर्ट का मानना है कि यहां से ये शेयर अच्छी तेजी दिखा सकता है. यहां एक्सपर्ट ने खरीदारी के लिए 1650 रुपए का टारगेट दिया है.
सिमी भौमिक की पसंद
लॉन्ग टर्म - Polyplex Corp
लॉन्ग टर्म के तौर पर मार्केट एक्सपर्ट ने Polyplex Corp को खरीदारी के लिए चुना है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये स्टॉक ऑल टाइम हाई के आसपास है. यहां खरीदारी के लिए एक्सपर्ट ने 2700-2950 रुपए के टारगेट दिए हैं. 2150 रुपए का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह है.
🔸📊शॉर्ट टर्म,पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए टेक्निकल एनालिस्ट सिमी भौमिक से 3 बेहतरीन #Midcap Picks
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 29, 2022
Short Term- Allcargo Logistics
Positional Term- Greaves Cotton
Long Term- Polyplex Corp#ZeeBusiness LIVE👉 https://t.co/3ILYCxtlS1#SPLMidcapStocks @AnilSinghvi_ @SimiBhaumik pic.twitter.com/yIfF7HjaEn
पोजीशनल - Greaves Cotton
पोजीशनल टर्म के तौर पर एक्सपर्ट ने Greaves Cotton को खरीदारी के लिए चुना है. यहां एक्सपर्ट ने खरीदारी के लिए 225-230 रुपए के 2 टारगेट दिए हैं और यहां 179 रुपए का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है.
शॉर्ट टर्म - Allcargo Logistics
शॉर्ट टर्म के तौर पर एक्सपर्ट ने Allcargo Logistics को खरीदारी के लिए चुना है. यहां खरीदारी के लिए एक्सपर्ट ने 375 रुपए का टारगेट दिया है और 330 रुपए का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह है.
01:41 PM IST