स्टील स्टॉक्स पर ग्लोबल फैक्टर्स रहेंगे हावी? कैसे बनाएं स्ट्रैटजी, Tata Steel, JSW Steel में क्या करें निवेश
Steel Stocks to Watch: ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस जेफरीज (Jefferies) ने स्टील सेक्टर पर अपनी इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजी जारी की है. ब्रोकरेज का मानना है कि स्टील कंपनियों के सामने ग्लोबल मैक्रो का रिस्क बना हुआ है.
(Representational Image)
(Representational Image)
Stocks to Watch: महंगाई पर काबू पाने के लिए यूएस फेड समेत दुनियाभर के केंद्रीय बैंक ब्याज दरें बढ़ रहे हैं. इसके चलते ग्लोबल लेवल पर मंदी की आशंका गहराती जा रही है. वहीं, भारत समेत ग्लोबल बाजारों में भारी बिकवाली देखी जा रही है. मेटल स्टॉक्स खासकर स्टील शेयरों में भारी गिरावट देखी जा रही है. निफ्टी मेटल में सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 3 फीसदी से ज्यादा गिरावट है. इनमें टाटा स्टील, सेल, जेएसडब्ल्यू स्टील में 3.5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट है. इस बीच, ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस जेफरीज (Jefferies) ने स्टील सेक्टर पर अपनी इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजी जारी की है. ब्रोकरेज का मानना है कि स्टील कंपनियों के सामने ग्लोबल मैक्रो का रिस्क बना हुआ है.
स्टील सेक्टर पर क्या है जेफरीज की राय
ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस जेफरीज का कहना है कि स्टील की कीमतों में शुरुआती दौर का दबाव पॉजिटिव है. जून तिमाही से फ्लैट इंडियन स्टील की कीमतों में औसतन 19 फीसदी की गिरावट आ चुकी है. भारतीय स्टील की कीमतें अभी भी इम्पोर्ट पेयरटी के मुकाबले 6-11 फीसदी ऊपर बनी हुई है. ब्रोकरेज ने जनवरी में भारतीय स्टील सेक्टर को डाउनग्रेड किया था.
ब्रोकरेज का मानना है कि सेक्टर में कंस्ट्रक्टिव की बात करना अभी जल्दबादी है. सीजनल डिमांड आने की उम्मीद है लेकिन ग्लोबल मैक्रो फैक्टर एक बड़ा रिस्क बने हुए हैं. जेफरीज ने अपनी निवेश स्ट्रैटजी में कहा है कि निवेशकों को लोवर पीबी वैल्युएशंस और बेहतर कैश फ्लो आउटलुक के चलते JSW Steel पर Tata Steel को तरजीह देनी चाहिए.
किस शेयर में क्या है टारगेट
TRENDING NOW
Tata Steel
रेटिंग: Hold
टारगेट: ₹87 से बढ़ाकर ₹95
CMP: ₹104
JSW Steel
रेटिंग: Underperform
टारगेट: ₹385
CMP: ₹669
(CMP: 23 सितंबर 2022)
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Video: Tata Steel Mega Merger: Tata Group ने क्यों लिया यह फैसला? Investors पर क्या होगा असर?
01:15 PM IST