लंबी अवधि के लिए लगाएं इस शेयर में पैसा, मिलेगा शानदार रिटर्न, जानें कारण
ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम ने पूरी रिसर्च के बाद Jai corp limited को चुना है. रिसर्च एनालिस्ट के आशीष चतुर्वेदी के मुताबिक, यह शेयर काफी दमदार है. फिलहाल, कंपनी इंफ्रास्ट्रक्चर, SEZ और रियल एस्टेट के कारोबार में है.
ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम ने पूरी रिसर्च के बाद Jai corp limited को चुना है.
ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम ने पूरी रिसर्च के बाद Jai corp limited को चुना है.
शेयर बाजार में निवेश करने का अच्छा वक्त है. बाजार भले ही रिकॉर्ड ऊंचाई पर हैं. लेकिन, कुछ शेयर ऐसे होते हैं, जिनमें कभी भी पैसा लगाया जा सकता है. ऐसे ही एक शेयर आज हम आपके लिए चुनकर लाए हैं. ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम ने पूरी रिसर्च के बाद Jai corp limited को चुना है. रिसर्च एनालिस्ट के आशीष चतुर्वेदी के मुताबिक, यह शेयर काफी दमदार है. फिलहाल, कंपनी इंफ्रास्ट्रक्चर, SEZ और रियल एस्टेट के कारोबार में है.
बजट में हो सकते हैं बड़े ऐलान
आशीष के मुताबिक, बजट में SEZ पर बड़े ऐलान हो सकते हैं, जिसका फायदा इस कंपनी को मिलेगा. इसके साथ ही लॉन्ग टर्म इंवेस्टमेंट के हिसाब से यह कंपनी काफी अच्छी है. आने वाले 3 से 4 सालों में इस शेयर में अच्छा रिटर्न देखने को मिल सकता है.
लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर्स के लिए सस्ते वैल्युएशन वाला अच्छा Value Pick शेयर, निवेश से मिलेगा शानदार रिटर्न... जानें अनिल सिंघवी को क्यों पसंद है कंपनी?#ZeeMaalamaalWeekly @AnilSinghvi_ @AshishZBiz pic.twitter.com/NonpVpODfq
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 17, 2020
जानिए कंपनी के पॉजिटिव ट्रिगर्स-
- नवी मुंबई में 4,000 करोड़ रुपए की SEZ से जुड़ी जमीन है
- नवी मुंबई SEZ में RIIL के साथ 74 फीसदी हिस्सेदारी है.
- कंपनी का 1845 एकड़ पर डेवलेपमेंट का काम जारी है.
- 25 फीसदी जमीन को अन्य प्रोडक्टस के लिए इस्तेमाल पर छूट मिलेगी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
120 रुपए है शेयर प्राइस
Jai corp limited के शेयर प्राइस की बात करें तो इस समय बाजार में कंपनी का एक शेयर 120 रुपए है. प्राइस के लिहाज से यह शेयर काफी सस्ता है. तो निवेशक इस शेयर में पैसा आसानी से लगा सकते हैं.
कंपनी पर नहीं है कोई कर्ज
इस समय कंपनी का मार्केट कैप 2070 करोड़ रुपए का है. यह भी काफी पॉजिटिव ट्रिगर है. इसके साथ ही कंपनी के 762 करोड़ रुपए के इंवेस्टमेंट है. कंपनी के पास कोई भी कर्ज नहीं है. साथ ही कंपनी की बैलेंस शीट भी काफी मजबूत है. कंपनी की 72 रुपए की बुक वैल्यू हैं. इसके साथ ही वैल्यू अनलॉकिंग से भी फायदा मिलेगा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
अनिल सिंघवी की पसंद
ज़ी बिज़नेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी को आकर्षक वैल्युएशन के कारण ये शेयर काफी पसंद है.
03:45 PM IST