गिरते बाजार पर दीना मेहता की राय, अभी बाजार खुले रहने में ज्यादा नुकसान
बीएसई की पूर्व अध्यक्ष दीना मेहता ने कहा कि बिना कारोबार के भी बाजार तेजी से गिर रहा है.
निवेशकों का पैसा डूबता देख ज़ी बिजनेस लगातार बाजार को बंद करने की मांग तेजी से उठा रहा है.
निवेशकों का पैसा डूबता देख ज़ी बिजनेस लगातार बाजार को बंद करने की मांग तेजी से उठा रहा है.
कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर से भारत समेत दुनिया के बाजारों में कोहराम मचा हुआ है. सोमवार को सेंसेक्स (Sensex) 3600 अंक तक टूटा तो निफ्टी (Nifty) भी 1000 अंक तक लुढ़क गया है. दोपहार को सेंसेक्स 26,307.92 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. वहीं, निफ्टी भी 7,712 के स्तर पर ट्रेड करता देखा गया.
बाजार को कंट्रोल करने के लिए कई बार सर्किट का इस्तेमाल करना पड़ा. हालांकि मार्केट एक्सपर्ट बाजार को बंद (#BandKaroBazaar) करने की सलाह दे रहे हैं. एक तरफ जहां कोरोना वायरस से बचने के लिए तमाम संस्थानों पर ताले पड़ गए हैं या फिर कर्मचारियों को घर से काम करने की छूट दी गई है, ऐसे में स्टॉक मार्केट को भी बंद करने की मांग उठ रही है.
निवेशकों का पैसा डूबता देख ज़ी बिजनेस लगातार बाजार को बंद करने की मांग तेजी से उठा रहा है. Zee Business ने सोशल मीडिया पर #BandKaroBazaar नाम से एक अभियान भी शुरू किया हुआ है. असित सी. मेहता (Asit C. Mehta) की प्रबंध निदेशक दीना मेहता (Deena Mehta) ने भी बाजार को बंद रखने की वकालत की है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
#BazaarKiBaat | बाजार की ये गिरावट बहुत ज्यादा है, अभी बाजार खुले रहने में ज्यादा नुकसान: दीना मेहता, MD, असित सी मेहता#BandKaroBazaar पर ट्वीट करें#CoronaVirus #COVID19 @AnilSinghvi_ @Deenamehta pic.twitter.com/haHm6D9dKv
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 23, 2020
ज़ी बिजनेस ने बातचीत के दौरान बीएसई ( Bombay Stock Exchange) की पूर्व अध्यक्ष दीना मेहता ने कहा कि बिना कारोबार के भी बाजार तेजी से गिर रहा है. उन्होंने कहा कि बाजार के पूर्ण कामकाज पर पाबंदी लगाकार बाजार को केवल एक या दो घंटे के लिए खोलना चाहिए. उन्होंने कहा कि अब तक के इतिहास में बाजार में इतना तनाव कभी देखने को नहीं मिला.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
दीना मेहता ने बाजार के हालात पर अपने विचार साझा किए-
- बाजार में इससे पहले इतना तनाव कभी नहीं देखने को मिला.
- ऐसे हालात में बाजार में ट्रेडिंग जारी रखना कोई समझदारी नहीं है.
- गिरते बाजार में कोई निवेशक ट्रेडिंग के लिए तो आ नहीं रहा है.
- बिना सौदे के भी बाजार लगातार गिर रहा है.
- मार्केट को एक या दो घंटे के लिए खुला रखना चाहिए.
- सर्किट फिल्टर में भी बदलाव होना चाहिए. वर्तमान सर्टिक फिल्टर बहुत बड़े हैं.
- वर्तमान सर्किट शेयर प्राइज को बिल्कुल वॉश आउट कर दे रहा है.
- 2 या 5 प्रतिशत से ज्यादा सर्किट फिल्टर नहीं होने चाहिए.
- इससे बिना सौदे के बाजार जो गिर रहा है उसे रोका जा सकता है.
- इस समय ब्रोकरों को मदद की जरूरत है. ब्रोकर सेटलमेंट नहीं कर पा रहे हैं.
03:42 PM IST