क्या IPL के समय फायदे का सौदा है जुबिलेंट फूड में पैसे लगाना? निवेशकों के काम की है अनिल सिंघवी की ये सलाह
during IPL to invest money in Jubilant Food: लोग आईपीएल के समय खूब पिज्जा और कोल्ड ड्रिंक्स का सेवन करते हैं, लेकिन क्या ऐसा सच में है?
आईपीएल में अंडरपरफॉर्म रहा है जुबिलेंट फूड का शेयर.
आईपीएल में अंडरपरफॉर्म रहा है जुबिलेंट फूड का शेयर.
during IPL to invest money in Jubilant Food:आईपीएल का आगाज होने में सिर्फ दो दिनों का समय रह गया है. आईपीएल 2021 में कोरोना वायरस के कारण सिर्फ 29 मैच ही खेले जा सके थे. 19 सितंबर से लीग के बचे हुए मुकाबलों का आयोजन किया जाना है. आईपीएल के शुरू होने के साथ ही कई और बिजनेस में तेजी देखने को मिलती है. ऐसा कहा जाता है कि पिज्जा और आईपीएल का स्ट्रॉन्ग कनेक्शन हैं. लोग आईपीएल के समय खूब पिज्जा और कोल्ड ड्रिंक्स का सेवन करते हैं, लेकिन क्या ऐसा सच में है?
आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आईपीएल और जुबिलेंट फूड में क्या कनेक्शन है. जुबिलेंट फूड का आईपीएल से सीधे तौर पर कोई कनेक्शन नहीं है. हालांकि, लोगों को ऐसा लगता है कि आईपीएल के दिनों में जुबिलेंट फूड के शेयरों में तेजी आती है. अगर आप भी जुबिलेंट फूड के शेयरों पर पैसा लगाने का विचार कर रहे हैं लेकिन शेयर और स्टॉक को लेकर कंफ्यूज हैं, तो आपको जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी का यह वीडियो देखना चाहिए.
क्या आप ये मानते हैं की #IPL और पिज़्ज़ा का स्ट्रॉन्ग कनेक्शन हैं?
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 17, 2021
तो ये रिपोर्ट आप के लिए हैं...
क्या सचमुच IPL के वक्त जुबिलेंट फूड कमाल दिखाता है?
क्या हैं #ZeeBusiness की रिपोर्ट देखिए यहां...
#IPL2021 #JubilantFoodWorks @AnilSinghvi_ @VarunDubey85 pic.twitter.com/J8JM7NfM7u
आईपीएल में अंडरपरफॉर्म रहा है जुबिलेंट फूड का शेयर
अनिल सिंघवी ने इस विषय पर एनालिस्ट वरुण से बातचीत की. वरुण ने बताया कि आईपीएल के दिनों में जुबिलेंट फूड का शेयर अंडरपरफॉर्म रहा है. पिछले छह बार के हुए आईपीएल को ध्यान में रखते हुए जब इस पर रिसर्च किया गया तो कुछ हैरान करने वाले नतीजे सामने आये. दरअसल, आईपीएल के दौरान छह में से चार बार जुबिलेंट फूड के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली. साल 2016 में 11.50 प्रतिशत, 2017 में 7.50 प्रतिशत, 2019 में 11.50 प्रतिशत और 2020 में करीब पांच प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली.
TRENDING NOW
Gold-Silver Price Diwali: दिवाली पर सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी आई गिरावट, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
BSNL का साथ देने आगे आई Tata Group की ये दिग्गज कंपनी, कर दिया ऐसा काम कि यूजर्स खुद बोलेंगे- थैंक्यू!
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
आईपीएल के समय जुबिलेंट फूड पर पैसा लगाना नहीं है फायदे का सौदा
साल 2018 में जरूर शेयरों में 9.50 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली थी. इसके अलावा 2021 में एक प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली थी. इसके अलावा चारों साल जुबिलेंट फूड के शेयरों में गिरावट ही देखने को मिली थी. दिलचस्प बात यह है कि इस दौरान निफ्टी में तेजी देखने को मिली थी. ऐसे में आईपीएल के समय में निफ्टी में पैसा लगाना सही हो सकता है. आईपीएल के समय जुबिलेंट फूड में पैसा लगाना निवेशकों के लिए फायदे का सौदा नहीं है.
01:52 PM IST