IRCTC: रिकॉर्ड हाई से 46% टूट चुका है स्टॉक; मुनाफे के लिए शेयर में कैसे बनाएं स्ट्रैटजी, जानें एक्सपर्ट की राय
IRCTC Stock performance: एक्सपर्ट मान रहे हैं कि IRCTC जिस स्पेस में है, उसमें उसका दबदबा है. दूसरा कोई भी प्लेयर नहीं है. ऑनलाइन रेलवे टिकटिंग, कैटरिंग में केवल IRCTC ही अथराइज्ड कंपनी है. पोस्ट कोविड कंपनी के लिए नए अवसर बनेंगे.
(Representational Image)
(Representational Image)
IRCTC Stock performance: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) के मार्च 2022 तिमाही के नतीजे बेहतर रहे हैं. कंपनी का मुनाफा और रेवेन्यू दोनों ही दोगुना से ज्यादा बढ़ा है. कंपनी की EBITDA भी 92 फीसदी बढ़ा है. कंपनी को ई-टिकटिंग से मिलवे वाले रेवेन्यू में भी इजाफा हुआ है. एक्सपर्ट मान रहे हैं कि IRCTC जिस स्पेस में है, उसमें उसका दबदबा है. दूसरा कोई भी प्लेयर नहीं है. ऑनलाइन रेलवे टिकटिंग, कैटरिंग में केवल IRCTC ही अथराइज्ड कंपनी है. पोस्ट कोविड कंपनी के लिए नए अवसर बनेंगे. IRCTC का स्टॉक अपने रिकॉर्ड हाई से करीब 46 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है. 1 जून 2022 को कंपनी का शेयर करीब 1 फीसदी की गिरावट के साथ 686 रुपये पर बंद हुआ.
IRCTC: क्या है एक्सपर्ट की राय
स्वास्तिका इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड के रिसर्च हेड संतोष मीणा का कहना है कि IRCTC भारत में रेलवे को कैटरिंग सर्विस, ऑनलाइन रेलवे टिकट्स और रेलवे स्टेशंस व ट्रेनों में पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर उपलब्ध कराने वाले एकमात्र अथराइज्ड कंपनी है. इसके अलावा, कंपनी के पास भारतीय रेलवे की ओर से टूरिज्म एंड ट्रैवल से जुड़ी सर्विसेज उपलब्ध कराने का भी अधिकार मिला हुआ है. यहां एक बात ध्यान रखने वाली है कि भारत का पर कैपिटा इनकम दुनिया के सबसे कम इनकम में से एक है. इसलिए, रेलवे को कनेक्टिविटी और अफोर्डेबिलिटी के चलते भारत में लाइफलाइन माना जाता है.
मीणा का कहना है कि कंपनी की ओर से डायवर्सिफाइड सर्विसेज मुहैया कराई जाती हैं. कोरोना के बाद से टूरिज्म और ट्रैवल डिमांड बढ़ रही है, जिससे नए मौके बनेंगे. ऐसे में लंबी अवधि के नजरिए से, खासकर हाल में हुए करेक्शन के बाद, खरीदारी की जा सकती है. हालांकि, निवेशक सरकारी रेग्युलेशन में बदलाव के चलते पैदा होने वाले रिस्क को जरूर ध्यान में रखें.
IRCTC: रिकॉर्ड हाई से 46% डिस्काउंट पर स्टॉक
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
IRCTC का स्टॉक 1 जून 2022 को 686 रुपये पर बंद हुआ. यह शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई से करीब 46 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है. स्टॉक ने 10 अक्टूबर 2021 को 1,278.60 रुपये का रिकॉर्ड लेवल टच किया था. हाल में बाजार में आए करेक्शन में इस स्टॉक में अच्छी खासी गिरावट आई है. बीते एक साल में IRCTC में निवेशकों को करीब 79 फीसदी का रिटर्न मिल चुका है. हालांकि, जनवरी 2022 से अबतक शेयर में करीब 19 फीसदी का निगेटिव रिटर्न रहा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
IRCTC: मुनाफा, रेवेन्यू दोगुना बढ़ा
IRCTC का जनवरी-मार्च 2022 में नेट प्रॉफिट 105.99 फीसदी उछलकर 213.78 करोड़ रुपये हो गया. मार्च 2021 तिमाही के दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 103.78 करोड़ रुपये रहा था. Q4FY22 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू भी 103.95 फीसदी उछलकर (YoY) 690.96 करोड़ रुपये हो गया, जो Q4FY21 में 338.78 करोड़ रुपये था. कंपनी का EBITDA सालाना आधार पर 92 फीसदी बढ़कर 278.5 करोड़ रुपये हो गया. जबकि, EBITDA मार्जिन 40.3 फीसदी रहा. एक साल पहले की इसी तिमाही यह 42.8 फीसदी था.
(डिस्क्लेमर: स्टॉक में निवेश की सलाह एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:09 PM IST