IRCTC IPO: बड़े मुनाफे के लिए लगाएं पैसा, 5 प्वाइंट में जानिए कमाई का मंत्र
इंडियन रेलवे (Indian Railways) की मिनीरत्न कंपनी आईआरसीटीसी (IRCTC) आज अपना आईपीओ (IRCTC IPO) लॉन्च करने जा रही है. पूरे मार्केट की निगाहें इस आईपीओ पर टिकी हैं. मार्केट एक्सपर्ट इसे दिवाली का बंपर गिफ्ट मान रहे हैं.
IRCTC पूरी तरह से कॉमर्स कंपनी है और इस कंपनी का प्रबंधन बहुत अच्छा है. इसकी ग्रोथ भी बहुत ही शानदार है.
IRCTC पूरी तरह से कॉमर्स कंपनी है और इस कंपनी का प्रबंधन बहुत अच्छा है. इसकी ग्रोथ भी बहुत ही शानदार है.
इंडियन रेलवे (Indian Railways) की मिनीरत्न कंपनी आईआरसीटीसी (IRCTC) आज अपना आईपीओ (IRCTC IPO) लॉन्च करने जा रही है. पूरे मार्केट की निगाहें इस आईपीओ पर टिकी हैं. मार्केट एक्सपर्ट इसे दिवाली का बंपर गिफ्ट मान रहे हैं.
ज़ी बिज़नेस (Zee Business) के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी इसे रेलवे का अबतक का सबसे शानदार आईपीओ (IRCTC IPO) मानते हुए इसमें निवेश की सलाह दे रहे हैं. उन्होंने इस आईपीओ में पैसा लगाने की सलाह देते हुए कुछ टिप्स बताए हैं.
शार्ट और लॉन्ग टर्म, दोनों में तगड़ा मुनाफा
अनिल सिंघवी के मुताबिक, अगर आप शॉर्ट टर्म इन्वेस्टर्स (short term investors) हैं. लिस्टिंग के दिन पैसा कमाना चाहते हैं तो ये आईपीओ आपके लिए है. अगर आप लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर्स (Long term investors) हैं और अपने पोर्टफोलियो में 4-5 साल तक के लिए एक शानदार स्टॉक शामिल करना चाहते हैं तो भी यह आईपीओ (IRCTC IPO) आपके लिए है.
#MarketGuru अनिल सिंघवी से जानें #IRCTC के IPO में पैसे लगाएं या नहीं? @AnilSinghvi_ @IRCTCofficial @PiyushGoyal @PiyushGoyalOffc pic.twitter.com/e8d9OLdvsC
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 30, 2019
TRENDING NOW
इसलिए शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म (Long term investors), दोनों तरह के निवेशकों को लिए यह आईपीओ बहुत ही अच्छा है. लिस्टिंग में ही यह कंपनी 50 से 75 फीसदी तक का मुनाफा दे सकती है.
320 रुपये का हायर प्राइस बैंड
दूसरा यह है कि आईआरसीटीसी के आईपीओ (IRCTC IPO) पर 320 रुपये का हायर प्राइस बैंड है, यहां पैसा लगाना है. रिटेल निवेशकों को एक शेयर पर 10 रुपये का डिस्काउंट है. इस तरह यह शेयर 310 रुपये का पड़ेगा. क्योंकि मार्केट में जितने भी मुनाफे वाले स्टॉक हैं, उनमें यह सबसे सस्ता स्टॉक है.
सिंगल लॉट बुक कराएं
तीसरी बड़ी बात यह है कि आपको सिंगल लॉट बुक करना चाहिए. क्योंकि ज्यादा लॉट की एप्लीकेशन को कोई फायदा नहीं है. केवल एक ही लॉट मिलेगा. क्योंकि इसके ओवरसब्सक्राइब होने की उम्मीद है.
आज ही पैसा लगाएं
और तीसरी बात यह ध्यान रखें कि पैसा आज ही लगाएं. आखिरी दिन के लिए इंतजार न करें. क्योंकि रोजना ही इसके प्राइस में इजाफा देखने को मिलेगा. और 3 अक्टूबर तक निवेशकों की भीड़ इतनी ज्यादा हो जाएगी कि आपको पैसा लगाना मुश्किल होगा.
ऑनलाइन खरीदने में फायदा
अगर आप ऑनलाइन आईपीओ खरीद रहे हैं तो आप एक बैंक अकाउंट से एक ही एप्लीकेशन लगा पाएंगे. नए नियम के मुताबिक, एक अकाउंट से एक ही एप्लीकेशन लगाई जा सकती है.
फिजिकल एप्लीकेशन के लिए बैंकों में लंबी लाइन
फिजिकल एप्लीकेशन में एक परेशानी यह है कि पहले आप एप्लीकेशन भरकर ब्रोकर को दे देते थे और आगे का काम ब्रोकर कर देता था, लेकिन अब नियम बदलने पर आपको उसी बैंक में एप्लीकेशन देनी होगी जिस बैंक में आपका अकाउंट है.
आपको अलग-अलग बैंक अकाउंट से अलग-अलग एप्लीकेशन लगानी पड़ेगी. इसलिए फिजिकल एप्लीकेशन के चक्कर में न पड़कर ऑनलाइन ही एप्लाई करें. और अगर फिजिकल एप्लाई करना चाहते हैं तो उसके लिए भी आज भी एप्लाई करें, क्योंकि बैंकों में भी इसके लिए लंबी लाइन लग जाएगी.
देखें ज़ी बिजनेस लाइव टीवी
रेलवे (Indian Railways) के अबतक के जितने भी स्टॉक हैं उनमें यह सबसे शानदार स्टॉक साबित होगा. आईआरसीटीसी पूरी तरह से कॉमर्स कंपनी है और आने वाला समय इसी का है. इस कंपनी का प्रबंधन बहुत अच्छा है और इसकी ग्रोथ बहुत ही शानदार है. आईआरसीटीसी का यह आईपीओ मार्केट के मुताबिक बहुत सस्ता और मोटे मुनाफे वाला स्टॉक है.
12:19 PM IST