Yatra Online IPO में निवेश से पहले जान लें जरूरी डीटेल्स, 20 सितंबर को होगा बंद
Yatra Online IPO के जरिए 775 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है. इसके लिए 602 करोड़ रुपए के फ्रेश शेयर जारी होंगे. साथ ही 173 करोड़ रुपए ऑफर फॉर सेल यानी OFS से जुटाए जाएंगे.
Yatra Online IPO: प्राइमरी मार्केट में शुक्रवार को एक IPO खुल गया है. यह डॉमेस्टिक और इंटरनेशनल एयरलाइंस के लिए एयर टिकटिंग के कारोबार से जुड़ी कंपनी है, जोकि ग्राहकों को बुकिंग फैसिलिटी समेत अन्य उससे जुड़ी सुविधाएं मुहैया कराती है. Yatra Online IPO के जरिए 775 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है. इसके लिए 602 करोड़ रुपए के फ्रेश शेयर जारी होंगे. साथ ही 173 करोड़ रुपए ऑफर फॉर सेल यानी OFS से जुटाए जाएंगे.
Yatra Online IPO
- 15 से 20 सितंबर तक खुला रहेगा
- प्राइस बैंड : ₹135-142/शेयर
- लॉट साइज: 105 शेयर
- न्यूनतम निवेश: ₹14,910
रिटेल निवेशकों के लिए जरूरी डीटेल्स
DRHP फाइलिंग के मुताबिक एक लॉट में निवेशकों को 105 शेयर मिलेंगे. इसके लिए 14,910 रुपए का पेमेंट करना होगा. कंपनी ने प्रति शेयर 135 -142 रुपए का प्राइस बैंड फिक्स किया है. रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट के लिए बोली लगा सकते हैं. जबकि कम से कम एक लॉट के लिए बोली लगाना होगा. IPO में पैसा लगाने की आखिरी तारीख 20 सितंबर है.
एंकर निवेशकों से जुटाए 348 करोड़
Yatra Online ने एंकर निवेशकों से 15 सितंबर को 348.75 करोड़ रुपए जुटाए. एकंर निवेशकों में ICICI Pru (20.07%), Mirae Asset MF (11.47%) , Tata MF (11.47%), Bandhan MF (8.88%), Max Life (6.17%), Bajaj allianz Life Insurance (5.73%) जैसे नाम शामिल हैं.
TRENDING NOW
Home Loan आप 40 की उम्र में ले रहे हैं? बैंक की बताई ये 5 बातें रखें ध्यान, वरना नुकसान भुगतने के लिए रहें तैयार
इस स्मॉलकैप कंपनी में अमिताभ बच्चन ने किया है बड़ा निवेश, पोर्टफोलियो में हैं दो लाख शेयर, पांच साल में दिया 632% रिटर्न
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:56 PM IST