WeWork India IPO Listing: आईपीओ को मिला था सुस्त रिस्पॉन्स, अब कमजोर लिस्टिंग ने भी किया निराश- जानें शेयर का भाव

WeWork India IPO Listing: कंपनी का ₹3,000 करोड़ का इश्यू, जिसमें पूरा हिस्सा ऑफर फॉर सेल (OFS) का था, निवेशकों से मिला-जुला रिस्पॉन्स लेकर बंद हुआ था.  IPO 0.23% डिस्काउंट पर लिस्ट हुआ.
WeWork India IPO Listing: आईपीओ को मिला था सुस्त रिस्पॉन्स, अब कमजोर लिस्टिंग ने भी किया निराश- जानें शेयर का भाव

WeWork India IPO Listing: को-वर्किंग स्पेस कंपनी WeWork India आज शेयर बाजार में लिस्ट हो गई है. कंपनी का ₹3,000 करोड़ का इश्यू, जिसमें पूरा हिस्सा ऑफर फॉर सेल (OFS) का था, निवेशकों से मिला-जुला रिस्पॉन्स लेकर बंद हुआ था. IPO का प्राइस बैंड ₹615 से ₹648 प्रति शेयर तय किया गया था. इसके मुकाबले 0.23% डिस्काउंट पर लिस्ट हुआ और BSE पर इसका भाव 646.50 रुपये पर नोट किया गया.

सब्सक्रिप्शन आंकड़े कमजोर, रिस्क-टेकिंग निवेशकों ने दिखाई दिलचस्पी

कंपनी का IPO सिर्फ 1.15 गुना सब्सक्राइब हुआ. कैटेगरी वाइज देखें तो क्वालिफाइड इंस्टिट्यूशनल बायर्स (QIBs) ने 1.79 गुना, नॉन-इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) ने 23% और रिटेल निवेशकों ने 61% तक ही बुकिंग की. यह साफ संकेत है कि IPO में बाजार की धारणा कुछ हद तक सावधान और सतर्क रही.

Add Zee Business as a Preferred Source

इश्यू डिटेल्स: पूरी बिक्री, कोई नया पैसा नहीं जुटाया गया

WeWork India का यह इश्यू पूरी तरह OFS (Offer for Sale) था, यानी कंपनी में मौजूदा निवेशकों ने अपने शेयर बेचे. कंपनी ने कोई नया इक्विटी कैपिटल नहीं जुटाया, जिससे कंपनी को सीधे तौर पर कोई फंड नहीं मिला.

WeWork India को-वर्किंग सेक्टर की अग्रणी कंपनी है. पिछले तीन वित्त वर्षों में यह आय के लिहाज से सबसे बड़ी ऑपरेटर रही है. कंपनी के पास 68 ऑपरेशनल सेंटर्स हैं, जिनमें 1,14,077 डेस्क शामिल हैं. कंपनी के क्लाइंट्स में कई दिग्गज शामिल हैं- Amazon, JP Morgan, Discovery Communications India, Deutsche Telekom Digital, CBA Services, Grant Thornton वगैरह.

कंपनी के प्रमोटर्स हैं जितेंद्र मोहनदास वीरवानी, करण वीरवानी और एम्बेसी बिल्डकॉन LLP. इस IPO में एम्बेसी बिल्डकॉन LLP और Ariel Way Tenant Ltd अपने शेयर बेचे.

कंपनी के पॉजिटिव पॉइंट्स क्या हैं?

कंपनी के पास भारत और ग्लोबली बहुत मजबूत ब्रांड वैल्यू है. अनुभवी प्रमोटर्स और मैनेजमेंट टीम, जो रियल एस्टेट सेक्टर में लंबे समय से सक्रिय हैं. भारत के को-वर्किंग स्पेस में सबसे बड़ा मार्केट शेयर है. Embassy Group जैसी मजबूत रियल एस्टेट कंपनी का सपोर्ट है. देश के सर्वश्रेष्ठ लोकेशन्स में मौजूदगी है. प्रमुख डेवलपर्स के साथ मजबूत रिलेशनशिप है. फाइनेंशियल्स अन्य लिस्टेड कंपनियों की तुलना में काफी बेहतर हैं. कंसिस्टेंट ऑपरेटिंग प्रॉफिट और मजबूत ग्रोथ ट्रैक रिकॉर्ड है.

आईपीओ के निगेटिव पॉइंट्स क्या हैं?

कंपनी ने अब तक नेट लेवल पर लगातार प्रॉफिट नहीं दिखाया है. ऑक्यूपेंसी रेट और कॉन्ट्रैक्ट रिन्युअल में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. पूरा इश्यू OFS है, इसलिए IPO से कंपनी को सीधे कोई फंड नहीं मिलेगा.

WeWork India का मुकाबला किन कंपनियों से है?

कंपनी का कॉम्पटिशन Smartworks Coworking Spaces Limited, Awfis Space Solutions Limited और Indiqube Spaces Limited जैसी कंपनियों से रहेगा. इनमें WeWork India का ब्रांड, क्लाइंट बेस और लोकेशन स्ट्रेंथ काफी आगे मानी जाती है.

RECOMMENDED

तूलिका कुशवाहा

तूलिका कुशवाहा

Assistant News Editor

Tulika Kushwaha is a business journalist at Zee Business Digital, with over 8 years of experience in the industry. She has previously w

...Read More
  1. 1
  2. 2
  3. 3
  4. 4
  5. 5
  6. 6