अगले हफ्ते IPO का धमाका: Tata Capital, LG Electronics तो ठीक है...लेकिन Midwest को भूलने की मत कीजिए गलती!

अगला हफ्ता शेयर बाजार में IPO लिस्टिंग के नाम रहने वाला है. Tata Capital, LG Electronics, Canara Robeco समेत 10 कंपनियां मार्केट में डेब्यू करेंगी, जबकि ब्लैक गैलेक्सी ग्रेनाइट निर्माता Midwest का IPO 15 अक्टूबर से खुलेगा. निवेशक इस सप्ताह कई नए ऑफर्स में निवेश का मौका पाएंगे.
अगले हफ्ते IPO का धमाका: Tata Capital, LG Electronics तो ठीक है...लेकिन Midwest को भूलने की मत कीजिए गलती!

अक्टूबर के दूसरे हफ्ते शेयर बाजार में निवेशकों के लिए शानदार अवसर आने वाले हैं. इस सप्ताह न सिर्फ कई बड़ी कंपनियों के IPO की लिस्टिंग होगी बल्कि एक नया IPO, Midwest Ltd. भी निवेशकों के लिए खुलेगा.

13 अक्टूबर से शुरू हो रहे इस हफ्ते में कुल 10 कंपनियों की बाजार में एंट्री तय है. इनमें Tata Capital, LG Electronics India, Canara Robeco AMC, Canara HSBC Life, Rubicon Research, Anantam Highways InvIT, Mittal Sections, Shlokka Dyes, Sihora Industries और SK Minerals शामिल हैं.

Tata Capital IPO

Add Zee Business as a Preferred Source

Tata Capital, जो कि टाटा समूह की नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) है, का IPO 1.95 गुना सब्सक्राइब हुआ था. यह स्टॉक सोमवार, 13 अक्टूबर को बाजार में लिस्ट होगा. इस IPO में ₹6,846 करोड़ के फ्रेश शेयर और ₹8,665.87 करोड़ के ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल थे.

इसका प्राइस बैंड ₹310 से ₹326 प्रति शेयर तय किया गया था और रिटेल निवेशकों के लिए 46 शेयरों का एक लॉट रखा गया था. टाटा कैपिटल रिटेल, कॉरपोरेट और इंस्टीट्यूशनल क्लाइंट्स को लोन, इंश्योरेंस और इन्वेस्टमेंट जैसी सर्विसेज प्रदान करती है. IPO की एलॉटमेंट 9 अक्टूबर को फाइनल हुई थी.

LG Electronics India IPO

LG Electronics India के IPO ने मार्केट में जबरदस्त चर्चा बटोरी. यह इश्यू 54.02 गुना सब्सक्राइब हुआ था. कंपनी की 14 अक्टूबर (मंगलवार) को NSE और BSE पर लिस्टिंग होगी. इस IPO का साइज ₹11,607.01 करोड़ था जो पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) था.

LG ने ₹1,080 से ₹1,140 प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया था. प्रत्येक लॉट में 13 शेयर शामिल थे. एलॉटमेंट 10 अक्टूबर को फाइनल होने की संभावना है. मार्केट एनालिस्ट्स के मुताबिक LG का इश्यू करीब ₹4.4 लाख करोड़ के बिड्स हासिल कर चुका है, जो इसकी जबरदस्त डिमांड दिखाता है.

Midwest IPO

Midwest Granite Pvt Ltd, जो ब्लैक गैलेक्सी ग्रेनाइट और एब्सोल्यूट ब्लैक ग्रेनाइट के लिए जानी जाती है, अपना IPO 15 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक खोलेगी. इस IPO का प्राइस बैंड ₹1,014 से ₹1,065 प्रति शेयर है, जबकि एक लॉट में 14 शेयर होंगे.

इश्यू का कुल साइज ₹451 करोड़ है, जिसमें ₹250 करोड़ के फ्रेश शेयर और ₹201 करोड़ का OFS शामिल है. प्रमोटर्स Kollareddy Rama Raghava Reddy और Guntaka Ravindra Reddy अपनी हिस्सेदारी का कुछ हिस्सा बेचेंगे.

Midwest के IPO से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल

कंपनी इस रकम का इस्तेमाल अपनी सब्सिडियरी में निवेश, नए कैपिटल एक्सपेंडिचर, कर्ज चुकाने और सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए करेगी. Midwest के पास आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 16 ग्रेनाइट माइन हैं, जो दुनिया भर में ब्लैक गैलेक्सी ग्रेनाइट की सप्लाई करती हैं.

यह ग्रेनाइट खासतौर पर चिमकुरथी गांव (Andhra Pradesh) में पाई जाती है, जिसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रीमियम रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स में इस्तेमाल किया जाता है.

लीड मैनेजर्स और रजिस्ट्रार

Midwest IPO के लिए DAM Capital Advisors, Intensive Fiscal Services और Motilal Oswal Investment Advisors बुक रनिंग लीड मैनेजर्स हैं. वहीं, KFin Technologies को रजिस्ट्रार की भूमिका दी गई है.

निवेशकों के लिए कैसा रहेगा यह IPO हफ्ता?

मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाला सप्ताह IPO निवेशकों के लिए बेहद सक्रिय रहने वाला है. Tata Capital और LG Electronics जैसे ब्लू-चिप नामों की लिस्टिंग से मार्केट में पॉजिटिव सेंटीमेंट दिखेगा. वहीं, Midwest IPO रियल एस्टेट और इन्फ्रास्ट्रक्चर थीम में रुचि रखने वाले निवेशकों के लिए आकर्षक ऑप्शन माना जा रहा है. ब्रोकरेज हाउसेज के अनुसार, अगर सेंटीमेंट पॉजिटिव रहा तो मिडवेस्ट का इश्यू ओवरसब्सक्रिप्शन देख सकता है और लिस्टिंग गेन की संभावना भी मजबूत है.

कुल मिलाकर, 13 अक्टूबर से शुरू होने वाला हफ्ता IPO मार्केट के लिए बेहद व्यस्त रहेगा. जहां एक ओर Tata Capital और LG Electronics जैसी बड़ी कंपनियां बाजार में डेब्यू करने जा रही हैं, वहीं दूसरी ओर Midwest जैसी ग्रेनाइट निर्माता कंपनी नए निवेश के मौके ला रही है. निवेशक इस हफ्ते के IPO लाइनअप पर नजर बनाए रखें क्योंकि यह सप्ताह मार्केट में हलचल बढ़ाने वाला साबित हो सकता है.

खबर से जुड़े FAQs

1. Tata Capital IPO की लिस्टिंग कब है?

13 अक्टूबर 2025 को NSE और BSE पर होगी.

2. LG Electronics India IPO कितने गुना सब्सक्राइब हुआ था?

कुल 54.02 गुना सब्सक्रिप्शन मिला.

3. Midwest IPO की तारीखें क्या हैं?

यह 15 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक खुलेगा.

4. Midwest का प्राइस बैंड क्या है?

₹1,014 से ₹1,065 प्रति शेयर तय किया गया है.

5. इस हफ्ते कुल कितनी कंपनियों की लिस्टिंग होगी?

कुल 10 कंपनियां मार्केट में लिस्ट होंगी.

RECOMMENDED

सुष्मित सिन्हा

सुष्मित सिन्हा

Sushmit Sinha currently serves as a Chief Sub Editor at Zee Business Digital, where he oversees coverage of the stock market, mutual funds, and personal finance. He has

...Read More
twitter
  1. 1
  2. 2
  3. 3
  4. 4
  5. 5
  6. 6