Upcoming IPO: पैसा रखिए तैयार! इस हफ्ते खुलेंगे 3 मेनबोर्ड आईपीओ, 6 की होगी लिस्टिंग, यहां देखें पूरी लिस्ट
Upcoming IPO: इस हफ्ते कुल 3 मेनबोर्ड आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहे हैं. इसमें Ajax Engineering, हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज और क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल शामिल है.
)
Upcoming IPO: आईपीओ में निवेश का मौका तलाश रहे निवेशकों के लिए खुशखबरी है. इस हफ्ते कुल 3 मेनबोर्ड आईपीओ (IPO) सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहे हैं. इसमें अजाक्स इंजीनियरिंग (Ajax Engineering), हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज (Hexaware Technologies) और क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल (Quality Power) शामिल है.
Ajax Engineering IPO: 10 फरवरी को खुलेगा इश्यू
अजाक्स इंजीनियरिंग आईपीओ 10 फरवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 12 फरवरी को बंद होगा. इस आईपीओ का इश्यू साइज 1,295.35 करोड़ रुपये होगा और यह पूरा आईपीओ ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा, जिसमें 2.02 करोड़ शेयरों की बिक्री की जाएगी.
ये भी पढ़ें- सोमवार को खरीदें ये 5 Stocks, 5-30 दिन में मिलेगा तगड़ा रिटर्न
TRENDING NOW
आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 599 रुपये से 629 रुपये प्रति शेयर के बीच तय किया गया है. कंपनी द्वारा तय किया गया लॉट साइज न्यूनतम 23 शेयरों का है. रिटेल निवेशक को आईपीओ के लिए आवेदन करने के लिए न्यूनतम 14,467 रुपये की राशि की जरूरत है.
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया, जेएम फाइनेंशियल, नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स इस इश्यू के प्रमुख प्रबंधक हैं, जबकि लिंक इनटाइम इंडिया रजिस्ट्रार है.
ये भी पढ़ें- Defence PSU को रक्षा मंत्रालय से मिला बड़ा ऑर्डर, शेयर पर रखें नजर, 2 साल में दिया 193% रिटर्न
Hexaware Technologies IPO: 12 फरवरी को खुलेगा आईपीओ
हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज का आईपीओ 12 फरवरी से 14 फरवरी के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा. इस आईपीओ का इश्यू साइज 8,750 करोड़ रुपये था. यह पूरा आईपीओ ऑफर फॉर सेल होगा और इसमें 12.36 करोड़ शेयरों की बिक्री की जाएगी।
प्राइस बैंड 674 रुपये से 708 रुपये प्रति शेयर के बीच निर्धारित किया गया है. आईपीओ का लॉट साइज 21 है और रिटेल निवेशक को बोली लगाने के लिए न्यूनतम 14,868 रुपये निवेश करने होंगे.
ये भी पढ़ें- मोतीलाल ओसवाल के 5 फंडामेंटल स्टॉक्स, 72% रिटर्न के लिए BUY की सलाह
कोटक महिंद्रा कैपिटल, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया, जे.पी. मॉर्गन इंडिया, एचएसबीसी सिक्योरिटीज एंड कैपिटल मार्केट्स और आईआईएफएल सिक्योरिटीज इस इश्यू का प्रबंधन कर रहे हैं, जबकि केफिन टेक्नोलॉजीज रजिस्ट्रार है.
Quality Power IPO: 14 फरवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा
क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल आईपीओ 14 फरवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 18 फरवरी को बंद होगा. इस आईपीओ में फ्रेश इश्यू 225 करोड़ रुपये का होगा. वहीं, 1.49 करोड़ शेयर ऑफर फॉर सेल के तहत बेचे जाएंगे. हालांकि, कंपनी ने अभी प्राइस बैंड का खुलासा नहीं किया है.
इस आईपीओ के लिए पैंटोमैथ कैपिटल एडवाइजर्स लीड मैनेजर है. वहीं, लिंक इनटाइम इंडिया रजिस्ट्रार है.
ये भी पढ़ें- छुट्टी के दिन इस स्मॉलकैप कंपनी को विदेश में मिला बड़ा ऑर्डर, 2 साल में दिया 321% रिटर्न, रखें नजर
6 कंपनियों की होगी लिस्टिंग
इसके अलावा 6 कंपनियों की लिस्टिंग होगी. इसमें चामुंडा इलेक्ट्रिकल्स, केन एंटरप्राइजेज, एमविल हेल्थकेयर, सोलारियम ग्रीन, रेडीमिक्स कंस्ट्रक्शन और एलेगेंज इंटीरियर्स शामिल हैं.
07:15 PM IST