IPO मार्केट शुरू होने वाली है हलचल! इस महीने 6 कंपनियों के आएंगे आईपीओ, करीब ₹11 हजार करोड़ जुटाने की योजना
Upcoming IPO: इसकी शुरुआत इस हफ्ते बोराना वीव्स (Borana Weaves) और बेलराइज इंडस्ट्रीज (Belrise Industries) के आईपीओ के साथ होगी.
)
06:06 PM IST
Upcoming IPO: वर्ष 2025 में प्राइमरी मार्केट से पंड जुटाने की गतिविधियां सुस्त रहने के बाद इस महीने 6 कंपनियों के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) आ रहे हैं. इन आईपीओ के जरिये कुल 11,000 करोड़ रुपये से अधिक राशि जुटाई जाएगी. अगले कुछ दिनों में सिक्योरिटीज मार्केट में दस्तक देने वाली कंपनियों में ‘द लीला’ (The Leela) होटल चेन का संचालन करने वाली श्लॉस बेंगलोर (Schloss Bangalore) भी शामिल है.
इस हफ्ते इन दो कंपनियों के आईपीओ के साथ होगी शुरुआत
इसकी शुरुआत इस हफ्ते बोराना वीव्स (Borana Weaves) और बेलराइज इंडस्ट्रीज (Belrise Industries) के आईपीओ के साथ होगी. बोराना वीव्स 20 मई को 144 करोड़ रुपये का आईपीओ जारी करेगी, जबकि पुणे स्थित बेलराइज इंडस्ट्रीज का 2,150 करोड़ रुपये का आईपीओ 21 मई को खुलेगा. एक्सिस कैपिटल आईपीओ मार्केट अपडेट मई-2025 के मुताबिक, 57 कंपनियों को सेबी से आईपीओ की मंजूरी मिल चुकी है और अन्य 74 फर्म इस मंजूरी का इंतजार कर रही हैं.
ये भी पढ़ें- 10-15 दिनों में कमाई वाले 5 Stocks, जानें टारगेट समेत पूरी डीटेल
TRENDING NOW
)
'Success Story' बनी बर्बादी की वजह! ₹8 लाख महीना कमाता था ये ऑटो ड्राइवर, बिना ऑटो चलाए, जानिए क्या हुई गड़बड़
)
10 दिन में कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला दूसरा बड़ा ऑर्डर, 3 महीने में 40% चढ़ा स्टॉक, शेयर पर रहेगी नजर
)
सामान ज्यादा और कार की डिग्गी पड़ गई छोटी! ये हैं देश की वो 10 कार जहां मिलता है 521 लीटर तक का Boot Space
)
8th Pay Commission: 61% DA, 1.92 फिटमेंट, बेसिक सैलरी ₹34,560, HRA ₹9,331, TA ₹1,350, कितनी बनेगी नेट सैलरी?
)
47% अपसाइड टारगेट, अच्छा वैल्यूएशन, पोर्टफोलियो में इस मेटल स्टॉक के लिए बनाएं जगह, ब्रोकरेज ने कहा खरीदें
)
8th CPC Salary Calculator: लेवल-6 (GP-4200), 35,400 बेसिक-पे, 1.92 फिटमेंट, HRA, TA, कितनी बनेगी Net Salary?
)
6-12 महीनों में बरसेगा पैसा! पोर्टफोलियो में 'धन का योग' बनाएंगे ये 9 Stocks- 'लाभासन' करने को हो जाएं तैयार
)
SIP Calculator: नहीं देखी ऐसी रफ्तार, 40 की उम्र में बनेंगे Crorepati! 15 साल में मिलेंगे ₹1 करोड़ 90 लाख 37 हजार
)
भैंस पालने के लिए मिल रही 1.81 लाख रुपये की सब्सिडी, 25 जून से शुरू होगा आवेदन, जरूरी होंगे ये डॉक्यूमेंट्स
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
चार अन्य कंपनियों- श्लॉस बेंगलोर लिमिटेड (Schloss Bangalore Ltd), एजिस वोपक टर्मिनल (Aegis Vopak Terminals), एरिसइन्फ्रा सॉल्यूशंस लिमिटेड (Arisinfra Solutions Ltd) और स्कोडा ट्यूब्स (Scoda Tubes) के अगले हफ्ते अपने आईपीओ लाने की उम्मीद है.
Schloss Bangalore IPO
श्लॉस बेंगलोर (Schloss Bangalore) का प्रस्तावित आईपीओ 3,000 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों के नए निर्गम और प्रवर्तक फर्म डीआईएफसी द्वारा 2,000 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री पेशकश का संयोजन है.
ये भी पढ़ें- Navratna PSU पर बड़ा अपडेट! 5वीं बार दे सकती है बोनस शेयर का तोहफा, 22 मई को होगा फैसला
Aegis Vopak Terminals IPO
एजिस लॉजिस्टिक्स लिमिटेड (Aegis Logistics) की सब्सिडियरी एजिस वोपैक टर्मिनल्स ने इक्विटी शेयरों के नए निर्गम से 3,500 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है.
ArisInfra Solutions IPO
वहीं, एरिसइन्फ्रा सॉल्यूशंस लिमिटेड (ArisInfra Solutions) ने आईपीओ से 600 करोड़ रुपये और स्कोडा ट्यूब्स ने 275 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है.
ये भी पढ़ें- Agri Business Idea: वर्मी कम्पोस्ट से होगी बंपर कमाई, किसानों को ₹10 हजार सब्सिडी देगी सरकार
कुल मिलाकर 11,669 करोड़ रुपये जुटाए जाने योजना
इन छह कंपनियों द्वारा आईपीओ के जरिये कुल मिलाकर 11,669 करोड़ रुपये जुटाए जाने की उम्मीद है. इन आईपीओ के आने से शेयर बाजार में नई कंपनियों की लिस्टिंग की सुस्त पड़ी रफ्तार तेज होने की संभावना है. वैश्विक और घरेलू कारकों से शेयर बाजार में अस्थिरता रहने से इस साल अबतक केवल 10 कंपनियां ही आईपीओ लेकर आई हैं.
साल 2024 में 91 आईपीओ ने जुटाए ₹1.6 लाख करोड़
यह वर्ष 2024 में आए 91 आईपीओ की तुलना में काफी कम है जिनसे कुल 1.6 लाख करोड़ रुपये जुटाए गए थे. हालांकि, कंपनियां आईपीओ की मंजूरी के लिए लगातार सेबी के समक्ष आवेदन दाखिल कर रही हैं और बाजार के स्थिर होने का इंतजार कर रही हैं
06:06 PM IST