Upcoming IPOs: 5 कंपनियां अगले हफ्ते आईपीओ से ₹7300 करोड़ जुटाने की तैयारी में, जानिए पूरी डीटेल
Upcoming IPOs: वित्त वर्ष 2023-24 की पहली छमाही में भारतीय बाजार में 31 आईपीओ (IPO) जारी किए गए हैं, जिनसे 26,300 करोड़ रुपये जुटाए गए.
(Image- Freepik)
(Image- Freepik)
Upcoming IPOs: अगले हफ्ते टाटा टेक्नोलॉजीज (Tata Technologies) और भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी (IREDA) समेत पांच कंपनियां आईपीओ के जरिये 7,300 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में हैं. आईपीओ लाने वाली इन कंपनियों में टाटा टेक्नोलॉजीज और इरेडा के अलावा फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज, फ्लेयर राइटिंग इंडस्ट्रीज और गांधार ऑयल रिफाइनरी इंडिया भी शामिल हैं.
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक इन 5 कंपनियों को मिलकर आईपीओ के जरिये 7,300 करोड़ रुपये से अधिक राशि जुटाए जाने की उम्मीद है. इससे पहले 3 कंपनियों- एएसके ऑटोमोटिव, प्रोटीन ईगॉव टेक्नोलॉजीज और ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक ने महीने की शुरुआत में अपने पब्लिक इश्यू पेश किए थे.
ये भी पढ़ें- एक साल में 3-4 बार कमाई कराएगी ये खेती, ऐसे करें शुरुआत
TRENDING NOW
Gold-Silver Price Diwali: दिवाली पर सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी आई गिरावट, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
BSNL का साथ देने आगे आई Tata Group की ये दिग्गज कंपनी, कर दिया ऐसा काम कि यूजर्स खुद बोलेंगे- थैंक्यू!
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
आनंद राठी एडवाइजर्स में निवेश बैंकिंग के निदेशक वी प्रशांत राव ने कहा कि हालिया पब्लिक इश्यू को निवेशकों से मिली अच्छी प्रतिक्रिया और मजबूत व्यापक आर्थिक बुनियाद के कारण नए आईपीओ (IPO) लाने की तैयारी बढ़ी है. उन्होंने कहा कि इश्यू संबंधी कई मसौदा दस्तावेज बाजार नियामक सेबी के समक्ष मंजूरी के लिए दाखिल किए गए हैं. इससे संकेत मिलता है कि कंपनियां आने वाली तिमाहियों में अपने आईपीओ लाने की तैयारी कर रही हैं.
पहली छमाही में आए 31 आईपीओ
उन्होंने कहा कि आम चुनाव से पहले आईपीओ बाजार में तेजी का सिलसिला बना रहेगा. वित्त वर्ष 2023-24 की पहली छमाही में भारतीय बाजार में 31 आईपीओ (IPO) जारी किए गए हैं, जिनसे 26,300 करोड़ रुपये जुटाए गए. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 14 आईपीओ के जरिये 35,456 करोड़ रुपये जुटाए गए थे.
ये भी पढ़ें- केडिया, दमानी जैसे बड़े निवेशक इन कंपनियों के Stock में कर रहे निवेश, कमा रहे बंपर रिटर्न
08:16 PM IST